Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों, शहीद सुबे सिंह राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सफीदों में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस कैंप के तीसरे दिन श्रमदान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर योगेंद्र पाल ने विद्यार्थियों को श्रमदान के महत्व के बारे में बताया।
सफीदों, शहीद सुबे सिंह राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सफीदों में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस कैंप के तीसरे दिन श्रमदान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर योगेंद्र पाल ने विद्यार्थियों को श्रमदान के महत्व के बारे में बताया।
उन्होंने कहा कि श्रमदान का सीधा सा अर्थ स्वार्थ रहित होकर जनकल्याण के कार्यों में लग जाना है। श्रमदान में राष्ट्रहित की भावनाओं के साथ-साथ सामाजिक और विश्व-कल्याण की भावनाओं का भी समावेश होता है। यह श्रमदान ही है जो किसी भी देश की आर्थिक स्थिति को तो सुधारता है साथ में राष्ट्र को पूर्ण शक्तिशाली बनाने में भी सहयोग देता है। इस अवसर पर एनएसएस संयोजक टेकराम, हरिओम, नवीन, योगेश व मोहित मौजूद थे।
Advertisement