एड्स रोकथाम को लेकर छात्राओं ने बनाए पोस्टर

10
एड्स रोकथाम को लेकर बनाए गए पोस्टर दिखाती हुई छात्राएं
Advertisement

सफीदों, (एस• के• मित्तल) : नगर के सरला मेमोरियल राजकीय कन्या महाविद्यालय में बुधवार को रेड रिबन क्लब के तत्वावधान में छात्राओं के द्वारा एड्स की रोकथाम पर स्लोगन और पोस्टर बनाए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या डा. तनाशा हुड्डा ने की। छात्राओं ने अपने पोस्टर व स्लोग्र के माध्यम से समाज को एड्स से बचाव का संदेश दिया। अपने संबोधन में प्राचार्य डा. तनाशा हुड्डा ने कहा कि भारत एचआईवी/एड्स उन्मूलन की दिशा में लगातार प्रयास कर रहा है। भारत को पूर्णत: एड्स मुक्त होने में अभी समय लगेगा। उन्होंने कहा कि पूरा विश्व एचआईवी संक्रमण को फैलने से रोकने का प्रयास कर रहा है ताकि इस महामारी को जड़ से मिटाया जा सके। कार्यक्रम में प्रतिभागी छात्राओं को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।

यह भी देखें :-
किसान डेरी पर पिछले कुछ दिनों पहले लगे खराब देशी घी के आरोपों को किसान डेरी के मालिक ने नकारा । क्या कहा । देखिए लाइव

https://www.youtube.com/live/I1KZAj7TfAU?si=uWCxFu5GhTp4uKW4

Advertisement