जरा सी लापरवाही लाखों का नुक़सान … छोटा हाथी गाड़ी ने KIA SELTOS गाड़ी को ड्राइवर साईड से रगड़ा… देखिए लाइव रिपोर्ट…
प्राधिकरण सचिव ने बताया कि मध्यस्ता प्रक्रिया से विवाद का अविलम्ब व शीघ्र समाधान, न्यायालयों के चक्कर लगाने से राहत, समय व खर्चे की बचत, विवादों का हमेशा के लिए प्रभावी एवं सर्वमान्य समाधान, समाधान में दोनों पक्षों की सहमति को महत्व दिया जाता है। यह कार्यवाही पूर्णतया गोपनीय रखी जाती है। सामाजिक सद्भाव काम करने में सहायक मध्यस्था में विवाद निपटने पूरा न्यायालय शुल्क वापिस, कोई अपील या पुर्नविचार की आवश्यकता नहीं क्योंकि विवाद का पूर्ण निपटारा हो जाता है। इसके अलावा मध्यस्थ एच के जांगड़ा ने भी विस्तार से जानकारी दी। मध्यस्ता शिविर में मध्यस्थतों, पैनल अधिवक्ता, पीएलवी, सक्षम युवा व आमजनां ने भी बढचढ़ कर हिस्सा लिया।
YouTube पर देखें:-