सफीदों, (एस• के• मित्तल) : प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने सफीदों के एडवोकेट विजयपाल सिंह को एक राष्ट्र-एक चुनाव समिति का प्रदेश संयोजक बनाया है। उनकी यह नियुक्ति शीर्ष नेतृत्व से सलाह मशविरा करके पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने की है। उनकी इस नियुक्ति से पार्टी कार्यकर्त्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है और उनके यहां बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है। अपनी इस नियुक्ति पर एडवोकेट विजयपाल सिंह ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व व प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली का आभार प्रकट करते हुए कहा कि पार्टी ने उनके ऊपर तो यह विशेष जिम्मेदारी सौंपी है उसे वे बखूबी निभाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया कि एक राष्ट्र-एक चुनाव समिति हर वर्ग के लोगों से राय लेगी। इसके साथ-साथ अनेक गोष्ठियों का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक देश-एक चुनाव के तहत भारत में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने की योजना है। एक देश-एक चुनाव कराने से केंद्र के राजकोष की बचत होगी। क्योंकि, हर पांच साल में लोकसभा चुनाव होते हैं। देश में हर साल अलग-अलग समय पर विधासनभा चुनाव होते हैं। एक ही समय पर चुनाव होने पर राजकोष की बचत होगी। चुनाव के समय राज्यों में आचार संहिता लागू हो जाती है और यह परिणाम जारी होने तक लागू रहती है। ऐसे में इससे विकास परियोजनाओं में देरी होती है। एक देश-एक चुनाव में ऐसा नहीं होगा।
यह भी देखें :-
महाकुंभ का दिखा असर । छोटी उम्र में बनी महंत। सफीदों क्षेत्र के लिए गर्व की बात । देखिए
https://youtu.be/Hzi1toiKbKQ?si=DN5yrpRo11NsMu8N