एस• के• मित्तल
SEE MORE:
सफीदों, सफीदों के वरिष्ठ अधिवक्ता एमपी जैन को श्री एसएस जैन सभा का सर्वसम्मति से अध्यक्ष नियुक्त किया है। उनकी इस नियुक्ति पर सकल जैन समाज में गहरी खुशी जाहिर की है। श्री एसएस जैन सभा सफीदों की एक बैठक नगर की जैन स्थानक में संपन्न हुई। इस बैठक का उद्देश्य समाज का आगामी 2 वर्षों के लिए प्रधान पद का चुनाव करना था। बैठक में प्रधान संदीप जैन ने अपने 2 वर्ष के कार्यकाल का लेखाजोखा प्रस्तुत किया और अपनी कार्यकारणी का इस्तीफा सभापति को सौंप दिया। उसके उपरांत नया प्रधान चुनने की कार्यवाही शुरू हुई। बैठक के सभापति के समक्ष प्रधान पद के लिए अनेक सामने आए। काफी विचार-विमर्श के उपरांत वरिष्ठ अधिवक्ता एमपी जैन के नाम पर सभी की सहमति बन गई और सभी तालियों की गडग़ड़ाहट के साथ नवनियुक्त प्रधान एडवोकेट एमपी जैन का अभिनंदन किया। इस बैठक में नई कार्यकारिणी के गठन का भी अधिकार नवनियुक्त प्रधान एमपी जैन को दिया गया। अपने संबोधन में नवनियुक्त प्रधान एडवोकेट एमपी जैन ने सकल जैन समाज का धन्यवाद प्रकट करते हुए कहा कि समाज ने उन पर जो भरोसा व्यक्त किया है उसके ऊपर वे खरा उतरते हुए सभी के सहयोग से जैन समाज को निरंतर आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे। बता दें कि एडवोकेट एमपी जैन अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर भी कार्य कर रहे हैं। उनकी नियुक्ति पर अग्रवाल वैश्य समाज की प्रदेश, जिला व स्थानीय कार्यकारिणी ने भी अपनी गहरी खुशी प्रकट की है। अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेशाध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने भी उन्हे फोन करके बधाई दी।