सफीदों, सफीदों उपमण्डल क्षेत्र में निर्माणाधीन दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे व 152 डीएक्सप्रेस-वे के साथ की भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा अधिग्रहित जमीन में अवैध रूप से मिट्टी की खुदाई कर रहे लोगों को रोकने में जब एनएचएआई के अधिकारी गंभीर नहीं दिखे तो बुधवार को किसानों ने अवैध खनन कर रहे लोगों को रोक दिया। इन दोनों एक्सप्रेस-वे के जंक्शन गांव बनियाखेड़ा के समीप यह खुदाई की जा रही थी।
किसान बोले राष्ट्रहित सर्वोपरि
किसानों ने कहा कि दिल्ली-कटरा राजमार्ग बना रही ठेकेदार कम्पनी के आदमी एक्सप्रेस-वे की अत्यंत निकटवर्ती जमीन से मिट्टी खोदकर सड़क बनाने के काम मे ले रहे थे जिन्होंने इस जमीन में गहरी खुदाई कर दी है। इनका कहना था की साथ में गहरी जमीन में बारिश के मौसम में पानी भरा रहने से एक्सप्रेस-वे कमजोर होगा। किसानों का यह भी कहना था कि अब अवैध रूप से खुदाई की जा रही है, बाद में एनएचएआई को अपने खर्च पर इसमें फिर मिट्टी भरनी पड़ेगी। उनका कहना था कि राष्ट्र का नुकसान उनका नुकसान है। वे ऐसा कभी नहीं होने देंगे।
ऐसे खुदाई गलत है, परियोजना प्रबंधक कार्रवाई करेगा
एनएचएआई का भिवानी क्षेत्र देख रहे अधिकारी राजेश गुप्ता ने इस बारे कहा कि ऐसे मिट्टी खोदना वर्जित है। उन्होंने कहा कि जंक्शन के इलाके में परियोजना प्रबंधक रणजीत मिश्रा को कार्रवाई करने को कहा गया है।