उपायुक्त मोहम्मद इमरान राजा के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल द्वारा स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित

24
Advertisement

जींद (एस• के• मित्तल) :  उपायुक्त मोहम्मद इमरान राजा के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) द्वारा स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शुक्रवार को उपमंडल नरवाना के विभिन्न विद्यालयों और ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों, शिक्षकों और आमजन को आपदा प्रबंधन एवं सुरक्षा उपायों की जानकारी देना था।

इस कार्यक्रम में एनडीआरएफ टीम का नेतृत्व सहायक कमांडेंट ओ.पी. बिश्नोई एवं इंस्पेक्टर त्रिलोक सिंह द्वारा किया गया। उनके साथ सहायक सब-इंस्पेक्टर विनोद कुमार, हवलदार पशुपति नाथ मिश्रा, हवलदार कुलविंदर सिंह, हवलदार जसबीर, सिपाही आशीष मोहंती, सिपाही जयवीर सिंह बिष्ट, सिपाही संदीप चौधरी, सिपाही संदीप सिंह एवं सिपाही बिक्रम मौजूद रहे। महिला कर्मियों में पूनम और अमिता ने भी इस अभियान में भाग लिया। इसके अलावा, जिला आपदा प्राधिकरण, जींद से संतरा, नवीन, विक्रम मोर और मनीषा ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।

इस प्रशिक्षण के दौरान विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों को सीपीआर (हृदय गति रुकने पर प्राथमिक उपचार), भूकंप के दौरान सुरक्षा उपाय, प्राथमिक उपचार, बाढ़ से बचाव एवं गैस सिलेंडर में आग लगने की स्थिति में सुरक्षा तकनीकों की विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षकों ने व्यावहारिक अभ्यास और डेमो प्रस्तुत किए, जिससे प्रतिभागियों को आपदाओं से निपटने की प्रभावी तकनीक सीखने का अवसर मिला।

यह कार्यक्रम धमतान स्थित राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पीपलथा स्थित पी.एम. श्री राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल और गांव उझाना की चौपाल में आयोजित किया गया। इस अभियान का उद्देश्य आपदाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना, आत्मरक्षा के तरीके सिखाना और समुदाय को आपदा प्रबंधन में सक्षम बनाना था, ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में लोग सही और त्वरित निर्णय ले सकें।

प्रधानाचार्य भूप सिंह पीपलथा ने कहा कि टीम द्वारा हमारे स्कूल के बच्चों को बहुत अच्छी ट्रेनिंग दी गई। इस प्रशिक्षण से बच्चों ने आपदा प्रबंधन, प्राथमिक उपचार और आपातकालीन स्थितियों से निपटने के व्यावहारिक तरीके सीखे। इस ट्रेनिंग को हम अपने दैनिक जीवन में अपनाकर न केवल खुद की, बल्कि अपने साथियों और आसपास के लोगों की भी सहायता कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि इस तरह की ट्रेनिंग सभी को अवश्य लेनी चाहिए, क्योंकि यह आपदा के समय लोगों की जान बचाने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। साथ ही, उन्होंने जिला प्रशासन एवं एनडीआरएफ टीम का आभार व्यक्त किया।

यह भी देखें :-

विज्ञान का जादू : JD School में छोटे वैज्ञानिकों की कड़ी मेहनत का परिणाम : साइंस एग्जीबिशन” देखिए लाइव

https://www.youtube.com/live/DKlb1oozFvU?si=DeLV7gXhpEthov8D

Advertisement