उपायुक्त एवं जिला एवं सत्र न्यायधीश ने किया कलाम बाल आश्रम का निरीक्षण

एस• के• मित्तल
जींद,   उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार एवं जिला एवं सत्र न्यायधीश सुश्री अराधना साहनी ने संयुक्त रूप से मंगलवार देर सांय को कलाम बाल आश्रम का निरीक्षण किया। कलाम बाल आश्रम में पहुंचने पर उनके द्वारा बच्चों के खाने-पीने, साफ-सफाई तथा रहने का निरीक्षण किया और बच्चों से एक-एक कर उनकी समस्या के बारे में भी पुछा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसी भी बच्चे को कोई भी परेशानी न आए। इस पर अधिकारियों ने विश्वास दिलाया कि आश्रम में साफ-सफाई व खाने-पीने तथा रहने में किसी भी बच्चे को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए बाल आश्रम के अन्दर जहां आवश्यकता है वहां पर पेवर ब्लॉक लगाकर उसको पक्का किया जाए और आश्रम में बच्चों के खेलने के लिए बैडमिंटन, हैंडबॉल आदि की व्यवस्था करवाई जाए ताकि उनका स्वास्थ्य अच्छा रहे और वे वहां पर घर जैसे माहौल को महसूस कर सके।
यह भी देखें:-

एडवोकेट कृष्ण गोपाल मित्तल बने कच्चा आढ़ती संग के प्रधान… देखिए लाइव रिपोर्ट…

एडवोकेट कृष्ण गोपाल मित्तल बने कच्चा आढ़ती संग के प्रधान… देखिए लाइव रिपोर्ट…

इस मौके पर उन्होंने वहां खाली पड़ी जमीन पर बच्चों द्वारा किचन गार्डनिंग करवाने बारे कहा जिससे उनको किसी भी समय में खालीपन का अहसास न हो। इस निरीक्षण के दौरान उनके साथ सीजेएम अरविंद बंसल, प्रिंसिपल मैजिस्ट्रेट मिस निशा,  जिला बाल संरक्षण अधिकारी सुजाता, संरक्षण अधिकारी जोनी नरवाल, पीओ अमित कुमार, कलाम आश्रम की इंचार्ज शांति देवी भी मौजूद रही।

 

YouTube पर यह भी देखें:-

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *