उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां शुरू, रिहर्सल में 16 स्कूलों के 1200 बच्चों ने लिया भाग

एस• के• मित्तल 
सफीदों, सफीदों में मनाए जाने वाले उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इसी कड़ी में बुधवार को इस समारोह में प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर सफीदों के रामलीला ग्राउंड में रिहर्सल का आयोजन किया गया। इस रिहर्सल में सांस्कृतिक टीमों की देखरेख के लिए कार्यकारी खंड शिक्षा अधिकारी दलबीर मलिक, सिटी थाना प्रभारी सुरेश कुमार, प्राचार्य गुलाब सिंह करोड़ीवाल, डीपी राजकुमार तथा अन्य संगीत अध्यापक-अध्यापिकाओं ने शिरकत की। इस कार्यक्रम में कुल 16 स्कूलों के 1200 बच्चों ने भाग लिया।
रिहर्सल में विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग प्रस्तुतियां दी। पुलिस व एनसीसी की टुकड़ी ने मार्च पास्ट किया तथा स्कूली बच्चों ने पीटी शो व डंबल का प्रदर्शन किया। कार्यकारी खंड शिक्षा अधिकारी दलबीर मलिक व डीपी राजकुमार ने इस अवसर पर विभिन्न शिक्षण संस्थाओं से आई सांस्कृतिक इंचार्जों को बच्चों से देशभक्ति, राष्ट्रीयता व भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत करवाने की हिदायत दी ताकि समारोह को भव्य व आकर्षित बनाया जा सके। उन्होंने कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों का भी आवश्यक मार्गदर्शन करते हुए बताया कि 13 अगस्त को इसी स्थान पर फुल ड्रेस रिहर्सल होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *