उज्ज्वला योजना के तहत विकसित भारत संकल्प यात्रा में बांटे गए गैस सिलेंडर

उज्ज्वला योजना के तहत विकसित भारत संकल्प यात्रा में बांटे गए गैस सिलेंडर

एस• के• मित्तल
सफीदों,   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई विकसित भारत संकल्प यात्रा बुधवार को उपमंडल के गांव बिटानी पहुंची। यात्रा का ग्रामीणों ने जोरदार अभिनंदन किया। विकसित भारत जनसंकल्प यात्रा में बतौर मुख्यातिथि भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता व हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सदस्य एडवोकेट विजयपाल सिंह ने शिरकत की। कार्यक्रम में गांव के लोगों को विभिन्न प्रकार की सेवाओं से लाभान्वित किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल व प्रदर्शनी लगाकर लोगों को योजनाओं व सरकारी सेवाओं की जानकारी दी गई। मुख्यातिथि एडवोकेट विजयपाल सिंह द्वारा उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थी ग्रामीणों को गैस सिलेंडर भी बांटे गए। इसके अलावा उन्होंने 10 ग्रामीणों को मुख्यमंत्री स्वामित्व योजना के तहत कागजात सौंपे गए। अपने संबोधन में एडवोकेट विजयपाल सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई जनहित योजनाओं का लाभ देश के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचे व योजनाओं का अंतिम व्यक्ति तक शत प्रतिशत लाभ देने की गारंटी के साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद पूरे देश मे सरकार की प्रमुख योजनाओं की सम्पूर्ण पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है जिसका आमजन प्रभावी रूप से लाभ उठा रहें हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं का लाभ देश के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाना चाहते हैं ताकि कोई भी परिवार सरकार की योजनाओं से वंचित न रहे। इस मौके पर गांव बिटानी सरपंच प्रीता देवी, रणबीर बिटानी, सोहन सिंह रजाना, प्रवीन सैनी व ग्रामीण मौजूद रहे।2023 में चंद्रयान-3 गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुआ: दूसरे नंबर पर कर्नाटका इलेक्शन रिजल्ट; देश की मोस्ट सर्च न्यूज इवेंट्स की लिस्ट जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *