Advertisement
सफीदों (एस• के• मित्तल) : उपमंडल के गांव साहनपुर स्थित राजकीय उच्च विद्यालय में मंगलवार को स्टैम मेले का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन ग्राम सरपंच ममता देवी ने किया। ग्राम सरपंच ममता देवी ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के महत्व पर प्रकाश डाला। विद्यालय के मुख्याध्यापक जयवीर सिंह ने विद्यार्थियों को नई खोजों और शोध कार्यों के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि इस आयोजन से छात्रों को न केवल विज्ञान व गणित के व्यावहारिक ज्ञान को समझने का अवसर मिला, बल्कि उनकी सृजनात्मकता और समस्या-समाधान कौशल को भी बल मिला। मेले में छात्रों द्वारा बनाए गए विभिन्न मॉडलों और प्रोजेक्ट्स का प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनी में रोबोटिक्स, पर्यावरण संरक्षण, नवीकरणीय ऊर्जा, गणितीय सूत्रों के प्रयोग और भौतिकी के रोचक सिद्धांतों पर आधारित मॉडल शामिल थे। कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र कुमार, राममेहर, विजेंद्र कुमार, अजय कुमार, नीना देवी, प्रताप सिंह, अंकिता, सोमी, कमल कांत, बिमला देवी, रामनिवास घणगस, विनोद कुमार, रचना देवी, सोनू, निर्मला देवी, मुकेश, ऊषा देवी, कौशल्या, बाला, मुकेश देवी, संतोष व मुकेश मौजूद थे।
यह भी देखें :-
पायनियर स्कूल के वार्षिक आयोजन में प्रेरणा डाबर ने दिए टिप्स । देखिए लाइव
https://www.youtube.com/live/BID2yOxwRhA?si=0UWsLQdq7Mql6Rda
Advertisement