बुजुर्गों की सीख से समाज को मिलती है मजबूती : बीरेंद्र सिंह
एस• के• मित्तल
जींद, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता चौ. बीरेंद्र सिंह ने कहा कि बुजुर्गों की सीख से समाज को मजबूती दी जा सकती हैं। इसलिए परिवार के सदस्य अपने बुजुर्गों के तय सिद्धांतों पर अमल जरूर करें।
कर्मवीर सैनी को बनाया गया भाजपा प्रदेश सहप्रवक्ता
बीरेंद्र सिंह ने ये वक्तव्य गांव उचाना खुर्द के सबसे उम्रदराज 102 वर्षीय चंदगीराम शर्मा के निधन पर शोक जताने के दौरान व्यक्त किये। उचाना खुर्द के पूर्व सरपंच चंदगीराम शर्मा के निधन पर उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति परिवार ही नहीं, गांव-गुहांड का हितैषी हो, उसकी निश्चित तौर पर चहुंओर सराहना की जाती हैं।
नागरिक अस्पताल में 21 को लगेगा हैल्थ मेला: डा. विकास गुप्ता
पंडित चंदगीराम ना केवल उचाना खुर्द बल्कि आस-पास के गांव में सबसे उम्रदराज व्यक्ति थे। किसी समय सरपंच रहने के दौरान चंदगीराम ने निष्पक्ष तरीके से गांव में विकास कार्यों के लिए पैरवी की थी, वह मुझे आज भी याद हैं।
HDFC Bank Q4 Results: एचडीएफसी बैंक के मुनाफे में 23% का उछाल, डिविडेंड को लेकर दी ये जानकारी
ऐसे विरले ही लोग होते हैं जो अपना जीवन समाज के प्रति समर्पित करते हैं।