ई रिक्शा में बैठी HCS अधिकारी का पर्स चोरी: दो महिलाओं ने दिया वारदात को आंजाम, पर्स में थे 10 हजार रुपए व जरूरी दस्तावेज

 

हरियाणा के जिले करनाल में ई रिक्शा में बैठकर बाजार आ रही एक HCS महिला अधिकारी का पर्स चोरी होने का मामला सामने आया है। वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी महिलाओं की तलाश शुरू कर दी है।

शिक्षकों की समस्या: ट्रांसफर लिस्ट रिवाइज होने से पोर्टल पर आया गैप, ज्वाॅइन नहीं कर पा रहे शिक्षक

जानकारी के अनुसार सोमवार देर शाम को HCS महिला अधिकारी आंचल भास्कर सेक्टर 5 से अपनी मां के साथ बाजार में खरीदारी करने के लिए आ रही थी। इस दौरान सनातन धर्म मंदिर के पास दो महिलांए एक छोटे बच्चे के साथ ई रिक्शा में बैठी और इस दौरान रास्ते में दोनों शातिर महिलाओं ने इस वारदात को अंजाम दिया।

बड़े पर्स के अंदर था दूसरा पर्स

HCS अधिकारी आंचल भास्कर ने बताया कि ई रिक्शा में दो महिलांए जो बैठी थी एक दोनों मेरी दोनो तरफ बैठी हुई थी। इस दौरान जब सड़क पर गड़े आए तो महिलाओं ने मौके का फायदा उठाकर उसके बडे पर्स की चेन खोलकर उसके अंदर जो दूसरा पर्स था। उसको निकाल लिया। इसके बाद कुछ दूरी पर दोनों महिलाएं अपने बच्चे को लेकर ई रिक्शा से नीचे उतर गई। वहीं जब वह बाजार में उतरी तो पैसे देने के लिए पर्स में हाथ मारा तो पर्स में उसका छोटा पर्स नहीं था।

10 हजार रुपए व जरूरी कागजात से पर्स में

सिटी थाना के SHO कमलदीप ने बताया कि शिकायत के आधार पर हमने मामला दर्ज कर लिया है। पर्स में करीब 10 हजार रुपए व HCS अधिकारी आंचल के जरूरी दस्तावेज थे। पुलिस आरोपी महिलाओं की तलाश कर रही है। जल्द ही आरोपी महिलांए पुलिस की गिरफ्त में होगी।

 

खबरें और भी हैं…

.
हरियाणा में 8 लाख एकड़ फसल जलमग्न: पानी निकालने में लगेंगे 7 दिन; कृषि मंत्री का ऐलान- रिपोर्ट के आधार पर मिलेगा मुआवजा

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *