इंटर कॉलेज पुरुष एवं महिला कबड्डी टूर्नामेंट संपन्न

152
Advertisement

 

एस• के• मित्तल 

सफीदों, नगर के राजकीय महाविद्यालय सफीदों में चल रही चार दिवसीय इंटर कॉलेज पुरुष एवं महिला कबड्डी टूर्नामेंट का वीरवार को समापन हो गया। फाइनल मैच यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट सीआरएसयू जींद एवं हिंदू कन्या महाविद्यालय जींद के बीच खेला गया।

 

किसान ऋषिपाल की हत्या के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े परिजन, नहीं उठाया शव

जिसमें हिंदू कन्या महाविद्यालय की टीम इंटर कॉलेज महिला कबड्डी टूर्नामेंट की विजेता रही। अंत में ट्रायल प्रक्रिया द्वारा टीमों से श्रेष्ठ खिलाडियों का चयन करके यूनिवर्सिटी महिला कबड्डी टीम को अन्तिम रूप दिया गया। चयनित टीम आगे विश्वविद्यालय जींद को प्रदर्शित करेगी। कालेज प्राचार्या डा. तनासा हुड्डा ने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि आजकल लड़कियां किसी भी क्षेत्र में लड़कों से कम नहीं है। हाल ही में संपन्न हुए एशियाई गेम्स में भी महिलाओं की प्रतिभागिता सराहनीय रही है।

चुनाव आते देख जातियों को लेकर लुभावनी बातें कर रहे हैं भूपेंद्र सिंह हुड्डा: विजयपाल सिंह

सीआरएसयू जींद खेल विभाग के निदेशक डा. नरेश देशवाल ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए खिलाड़ियों को आश्वासन दिया की उनकी कोचिंग या ट्रेनिंग में किसी प्रकार की भी कमी नहीं आने दी जाएगी। इस अवसर पर डा. प्रदीप शर्मा, डा. सरला सहरावत, नफे सिंह नेहरा, डा. अशोक, डा. जसवीर, डा. अनिल वत्स, धर्मेंद्र, डा. प्रवीन, संदीप सिंह ढिल्लों, डॉ. सुनिल देवी एवं भावना ग्रोवर विशेष रूप से मौजूद थीं।

फतेहाबाद में बेटे ने मां को बुरी तरह पीटा: बाल पकड़कर गली में घसीटा; गंभीर घायल, पैसों को लेकर हुआ विवाद

Advertisement