आ गया रात के अंधेरे में रंगीन वीडियो और फोटो लेने वाला कैमरा Duovox Mate Pro, जानें डिटेल्स

250
Advertisement
  • Duovox Mate अंधेरे में फुल कलर फोटो और वीडियो कैप्चर करने में सक्षम है।
  • ग्राम सचिवालय रधाना व अशरफगढ़ धोड़ी में वेद प्रकाश पांचाल ने किया औचक स्वच्छता निरीक्षण
  • Mate Pro में कैमरा के पीछे 3 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है।
  • Duovox Mate Pro की कीमत 1,200 डॉलर यानी कि करीब 91,906 रुपये रखी गई है।
  • Duovox ने Mate Pro कैमरा पेश कर दिया है और यह कुछ दमदार फीचर्स से लैस है। यह नया कैमरा बिलकुल अंधेरे में भी फुल कलर फोटो और वीडियो कैप्चर करने में सक्षम है। इस नए कैमरे को Kickstarter के जरिए क्राउडफंड किया जा रहा है। आइए इस नाइट विजन कैमरा के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से लेकर कीमत आदि के बारे में जानते हैं।
Advertisement