आर्मस एक्ट के तहत मामला दर्ज

220
Advertisement

 

एस• के• मित्तल
सफीदों, सीआईए स्टाफ सफीदों ने एक युवक को अवैध असले सहित काबू किया है। पकड़े गए युवक की पहचान दविन्द्र जैन निवासी नई डबवाली (सिरसा) के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आमर्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। गश्त के दौरान अपराध शाखा की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक नौजवान लड़का अवैध असला सहित लाभ सिंह होटल सफीदों पर व्हीकल के इंतजार में खड़ा है।

PAK जेल से रिहा भारतीय ने सुनाई आपबीती: मैंने 25 महीने तक सूरज नहीं देखा, कैदियों को ‘इतना टॉर्चर करते कि 10 तो पागल हो गए

सूचना के आधार पर टीम ने मौके पर पहुंची तो वहां पर एक नौजवान लड़का खड़ा दिखाई दिया। पुलिस की गाड़ी को देखकर वह एकदम नजरें चुराकर शहर सफीदों की तरफ तेज-तेज कदमों से जाने लगा। टीम ने उसे काबू करके उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम दविन्द्र जैन उर्फ लल्ली निवासी वार्ड न. 10, नई डबवाली (सिरसा) बतलाया। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक पिस्तोल नाजायज 12 बोर बरामद हुआ। पुलिस ने युवक से इस असले का लाईसेंस मांगा तो वह कोई लाईसैंस पेश नहीं कर पाया। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ आमर्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

खड़गे बोले- मोदी भगवान के जैसे दर्शन देते हैं: राम मंदिर और बीच पर जाकर फोटो सेशन कराते हैं, लेकिन मणिपुर नहीं जाते

Advertisement