एस• के• मित्तल
सफीदों, नगर में शुक्रवार को आदमी आम आदमी पार्टी की ब्लाक स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष इंदर इकबाल सिंह ने की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष वजीर ढांडा विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस बैठक में जिलाध्यक्ष वजीर ढांडा ने पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकत्र्ताओं को 9 जुलाई को पंचकुला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में बिजली की भारी किल्लत व बिजली की बढ़ती दरों को लेकर होने वाले विरोध प्रदर्शन का निमंत्रण दिया और अधिक से अधिक संख्या में वहां पहुंचने का आह्वान किया।
उन्होंने बताया कि पंचकूला में होने वाले विरोध प्रदर्शन में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ-साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत मान, हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता, चुनाव कैंपेन कमेटी के चेयरमैन डॉ अशोक तंवर व अन्य वरिष्ठ नेतागण मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि पंचकुला में पूरे जिला जींद व सफीदों विधानसभा की जनता व कार्यकर्ताओं की भारी भागीदारी रहेगी। उन्होंने बैठक में मौजूद पदाधिकारियों को संगठन को गांव-गांव और शहर में वार्ड स्तर पर मजबूत करने का आह्वान किया। इस बैठक में मौजूद सह प्रभारी नरेश जांगड़ा ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की मौजूदा भाजपा सरकार से हरियाणा का व्यापारी, किसान, मजदूर, छोटा दुकानदार, रेहड़ी चालक, कमेरा दलित पिछड़ा वर्ग व कर्मचारी सभी से नाराज हैं।
आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों में हरियाणा की जनता ने बदलाव का पूरा मन बना लिया है। देश और प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी। इस बैठक में लाभ सिंह ने कहा कि पार्टी आम आदमी को शिक्षा, चिकित्सा, भय मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त और बेरोजगारों को रोजगार देने का काम करेगी। इस मौके पर महिला जिला अध्यक्ष निशा देशवाल, व्यापार सेल के जिलाध्यक्ष नंदकिशोर गोयल, मीडिया इंचार्ज हीरानंद शर्मा, लेबर सेल के जिला प्रधान सतीश पेंटर, संदीप शर्मा, इंद्र इकबाल सिंह, जसवीर देशवाल, राजेश लांबा, सुनील बाबू, मास्टर सुनील शर्मा हाड़वा, धूप सिंह आदि मौजूद थे।