आपसी तालमेल से मुख्यमंत्री घोषणा कार्यों को पूरा करें संबंधित विभाग – उपायुक्त मनोज कुमार

273
Advertisement

मुख्यमंत्री घोषणाओं के तहत जिला में किए जा रहे विकास कार्यों की उपायुक्त मनोज कुमार ने की समीक्षा

कहा – विकास कार्याे को रूची लेकर कार्य करें अधिकारी, अन्यथा होगी सख्त कार्यवाही

एस• के• मित्तल
जींद,     उपायुक्त मनोज कुमार ने कहा कि सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ मुख्यमंत्री घोषणा कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा करें। यदि किसी अधिकारी को किसी भी स्तर पर कोई दिक्कत आती है, तो उस बारे उन्हें अवगत करवाएं, ताकि मुख्यालय स्तर पर बातचीत कर उसका समाधान करवाया जा सके। उपायुक्त बुधवार को लघु सचिवालय के सभागार में मुख्यमंत्री घोषणा कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में उपायुक्त ने जिला में सीएम घोषणाओं की एक-एक कर समीक्षा करते हुए अधिकारियों को इसमें तेजी लाने के निर्देश दिए और कहा कि कोई भी निर्माण कार्य शुरू करने से पहले दूसरे विभाग के अधिकारियों से बातचीत अवश्यक कर लें ताकि उसी जगह पर अन्य विभाग द्वारा करवाए जाने वाले कार्यो को आपसी तालमेल कर निर्बाध तरीके  से कार्य को पूरा करवाया जा सके । इस तरह कार्य करने से धन व समय की बचत होती है और आमजन को इसका फायदा भी जल्द मिलना शुरू हो जाता  है। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त साहिल गुप्ता, शुगर मिल के प्रबंधक निदेशक प्रवीण कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी आर के चांदना व विकास कार्यो से जुडे विभिन्न विभागों के इंजीनियरिंग विंग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। उपायुक्त मनोज कुमार ने कहा कि शहर में बनने वाले मेडिकल कॉलेज, दिल्ली भटिंडा रेलवे लाईन पर ब्रिज, पेगां गांव में बनने वाले ड्राईविंग स्कूल, उचाना बाईपास समेत विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा की । उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने से संबंधित मुख्यमंत्री घोषणा कार्यों की स्टेटस रिपोर्ट को अपडेट करवा लें। उन्होंने कहा कि जो कार्य मुख्यालय स्तर पर लंबित पड़े हैं, उसके लिए सभी विभागाध्यक्ष अपने उच्चाधिकारियों से तालमेल रखते हुए सभी अड़चनों को दूर करवाएं और यदि इसके बाद भी किसी अधिकारी को कोई दिक्कत आती है तो वे उनसे मिलें, ताकि चंडीगढ़ मुख्यालय में बात की जा सके। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने-अपने विभागों से संबंधित मुख्यमंत्री घोषणाओं की प्रगति को लेकर गंभीरता से कार्य करें। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो भी विकास कार्य फिजिबल है उन्हे जल्द पूरा करवाएं तथा जो कार्य किसी कारण से फिजिबल नही है उनकी भी रिपोर्ट भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जिला में मुख्यमंत्री द्वारा की गई विभिन्न विकास कार्यों की घोषणाओं पर शीघ्रता से कार्रवाई करें और निर्धारित समय अवधि में विकास कार्यों को पूरा करवाए ताकि जनता को विकास कार्यों का लाभ जल्द से जल्द मिल सके। इसके साथ-साथ विकास कार्यों के निर्माण में उच्च गुणवत्ता की सामग्री प्रयोग करने का भी विशेष ध्यान रखा जाए।
यह भी देखें:-

सफीदों बस स्टैंड पर प्राइवेट बस वालों की दादागिरी… रोडवेज के ड्राइवर को घसीटा… देखिए लाइव रिपोर्ट…

सफीदों बस स्टैंड पर प्राइवेट बस वालों की दादागिरी… रोडवेज के ड्राइवर को घसीटा… देखिए लाइव रिपोर्ट

सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन तक सही तरीके से पहुंचाने में अधिकारियों की मुख्य भूमिका है। ऐसे में संबंधित विभाग अपने दायित्वों का निर्वहन बेहतर ढंग से करते हुए लोगों को लाभांवित करें, जिससे की केंद्र व राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचे। उपायुक्त ने अधिकारियों से शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में सभी सरकारी योजनाओं की क्रियांवित करने के निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ कार्य करें और आमजन को सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाए। उन्होंने सफीदों रोड पर बनने वाली अटल पार्क के निर्माण से सम्बंधित कहा कि चुंकि अटल पार्क शहर की एक ऐसी परियोजना है जिसके पूरा होने से शहर के विकास को दर्शाने का काम करेगी और नागरिकों को इसका फायदा मिलेगा, अत: अधिकारी इसे जल्द पूरा करें। इस पर संबंधित अधिकारी ने डीसी को आवश्वासन दिलाया कि अटल पार्क का कार्य अन्तिम चरण में है और इसको जल्द ही मूर्तरूप दे दिया जाएगा।
YouTube पर यह भी देखें:-

Advertisement