आदमपुर उपचुनाव, आचार संहिता लागू: बीएंडआर और नगर निगम के 250 करोड़ के कामों पर फिलहाल ब्रेक

 

आदमपुर उपचुनाव के चलते जिले में आचार संहिता लागू हाेने के बाद एक बार विकास कार्याें पर ब्रेक लग गए हैं। नगर निगम व बीएंडआर की बात करें ताे करीब ढाई साै कराेड़ के काम एक बार रुक गए हैं। इनमें कई कार्य ऐसे हैं जाे जरूरी थे मगर चुनावी आचार संहिता के चलते फिलहाल नहीं हाे पाएंगे।

हरियाणा कांग्रेस को ‘गांधी परिवार’ का साथ नहीं: आदमपुर उपचुनाव के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नाम नहीं; भूपेंद्र हुड्‌डा प्रचार को लीड करेंगे

इन्हें चुनाव के बाद में ही किया जाएगा। इसमें नए राेड के निर्माण से लेकर राेड रिपेयरिंग, पार्क के रेनाेवेशन, फाेरलेन राेड व 6 लेन राेड शामिल हैं। हालांकि डीसी ने सभी विभागाें से उन कार्याें की लिस्ट मांगी है जाे शुरू हाे चुके हैं और उन कार्याें की लिस्ट भी मांगी है जाे ग्राउंड पर स्टार्ट नहीं हाे पाए हैं।

ये हैं नगर निगम के काम जाे आचार संहिता के चलते हुए प्रभावित

आदमपुर उपचुनाव, आचार संहिता लागू: बीएंडआर और नगर निगम के 250 करोड़ के कामों पर फिलहाल ब्रेक

  • आरसीसी राेड सत्य नगर : 9.16
  • वार्ड नंबर 6 में रिपेयरिंग का काम : 9.30
  • वार्ड 16-17 में पार्क रेनाेवेशन : 53.44
  • कैमरी राेड से सेक्टर पीएलए तक राेड का निर्माण : 17.85
  • गली नंबर एक साथ फ्रेंडस काॅलाेनी : 7.79
  • सेक्टर 15 सेंट साेफिया स्कूल राेड स्पेशल रिपेयर : 56.56
  • सेक्टर 15 की पार्किंग : 28.90
  • राजगढ़ राेड की ग्रीन बेल्ट रेनाेवेशन : 4.04
  • जवाहर नगर मेन गली व 1 से पांच नंबर तक रिपेयरिंग का काम : 86.88
  • पीली काेठी के नजदीक गली की रिपेयरिंग : 2.24
  • पटेल नगर डिवाइडर ग्रिल : 1.59
  • पटेल नगर वार्ड 17 में रिपेयरिंग का काम : 94.21
  • तुलसी विहार एरिया कम्युनिटी सेंटर का रेनाेवेशन : 6.93
  • सरस्वती विहार की राेड निर्माण का काम : 1.34
  • वार्ड 18 से 20 में मरम्मत के काम : 49.70
  • पार्क अपग्रेडेशन गीता काॅलाेनी, चंद्रलाेक काॅलाेनी व अन्य : 29.57
  • डीएमसी रेजिडेंस निर्माण आजाद नगर फायर स्टेशन के पास : 80.0
  • वार्ड 20 में आईबीपी गली का निर्माण : 2.14
  • नाेट : राशि लाखाें में।
  • नारनौल में होटलों-रेस्टोरेंट पर छापेमारी: नगर परिषद की NGT नियमों पर कार्रवाई; सभी में मिला प्लास्टिक से बने सामान का प्रयोग

बीएंडआर के ये 12 काम जाे अभी धरातल पर नहीं हुए शुरू

  • आदमपुर दड़ाेली रोड टू आदमपुर भादरा रोड : 275.41
  • न्योली कलां से दुर्जनपुर रोड : 867.52
  • हिसार से तलवंडी राणा रोड : 687.69
  • एनएच 9 से एन 52 तक मिर्जापुर रोड : 15320.29
  • मंगाली स्याहड़वा रोड से तोशाम रोड : 1796.97
  • हिसार राजगढ़ रोड से मंगाली स्याहड़वा रोड : 209.84
  • हिसार बाइपास से हिंदवान तक फाेरलेन राेड : 4577.75
  • स्पेशल रिपेयरिंग गुंजार राेड : 66.29
  • हिसार बालसमंद टू सरसाना राेड की वाइडनिंग : 73.69
  • दाहिमा अप्राेच राेड : 83.6
  • सदलपुर से खाबड़ा कलां राेड : 132.72
  • जुगलान से ठसका राेड : 432.53
  • नाेट : राशि लाखों में।

अकेले बीएंडआर के 245 कराेड़ के काम नहीं हाे पाए शुरू

बीएंडआर ने ऐसे 12 कार्याें की लिस्ट दी है जाे आचार संहिता लगने के दाैरान तक शुरू नहीं हाे पाए हैं। अधिकारियाें ने लिस्ट भेजी है कि इन कार्याें के करीब 245 कराेड़ के टेंडर है।

निगम के 5.32 कराेड़ के 18 काम रुके

इसके अलावा नगर निगम के 5 कराेड़ 32 लाख रुपये के 18 काम ऐसे हैं जाे शुरू नहीं हाे पाए हैं। ये अलग-अलग वार्डाें के हैं। इनमें सबसे अधिक काम वार्ड 16 के हैं। इसके अलावा वार्ड 1, वार्ड 6, 17 से 20 वार्ड तक के काम हैं जाे प्रभावित हुए हैं।

 

खबरें और भी हैं…

.

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!