आग से गरीब का घर जलकर हुआ पूरी तरह से खाक

20
ऊपर से नीचे तक जला हुआ मकान
Advertisement
जानकारी देते हुए पीड़ित परिवार के लोग

सफीदों (एस• के• मित्तल) : उपमंडल के गांव ऐंचरा खुर्द में देर रात एक घर में अचानक आग लगी। आग इतनी भयंकर थी कि पूरा घर और उसमें रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। मामले की सूचना फायर बिग्रेड को दी गई। सूचना पाकर दमकल मौके पर पहुंची और करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सकता। आग बुझाने में ग्रामीणों ने भी अपना काफी सहयोग किया। ग्रामीण अपने प्रयासों से घर में सो रहे लोगों को बाहर निकालने में कामयाब हो गए अन्यथा जान का भी भारी नुकसान हो सकता था। आग लगने का कारण पहले सार्ट सर्किट और बाद में सिलेण्डर का फटना बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार गांव ऐंचरा खुर्द निवासी कालू अपने परिवार के साथ मकान में सो रहा था और उसके पिता सुखबीर परिवार के सदस्यों के साथ घर की छत पर सो रहे थे। रात करीब 11 बजे घर के निचले हिस्से में अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में घर से भारी मात्रा में धुंआ उठने लगा और वह धुंआ आसपास के घरों तक पहुंच गया। आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कालू के परिवार को बताया कि घर से धुंआ निकल रहा है। आननफानन में ग्रामीणों ने परिवार के लोगों को किसी तरह से बाहर निकाला। कुछ ही देर में आग ने भयंकर रूप ले लिया और घर से आग की लपटे उठने लगी। ग्रामीणों ने घरों में लगे संबर्सीबल पंपों को चलाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया।

जला हुआ मकान दिखाता हुआ कालू

उधर घटना की जानकारी अग्रिशमन विभाग को दी गई। सूचना पाकर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से करीब 3 घंटे तक मशक्कत करके आग पर काबू पाया। आग के कारण ऊपर से नीचे तक पूरा मकान ध्वस्त हो गया। घर के मालिक कालू और उसके पिता सुखबीर ने रोते हुए बताया कि उनका इस आग में सबकुछ उजड़ गया है और खाने तक के लाले पड़ गए है। इस आगजनी में उनके घर में खड़ी 2 बाइक, चक्की गंडासा, 8 कट्टे जीरी, गेहू की 2 टंकी, 3 संदूक, 7-8 तोले सोना, कपड़े, तीस हजार की नगदी, फर्नीचर, 2 इन्वर्टर, 2 कूलर जलकर खाक हो गए। वहीं पशओं को भी आग की लपटें लगी हैं। गांव के सरपंच रामकिशन ने शासन व प्रशासन ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है। सरपंच का कहना है कि यह परिवार बेहद गरीब है और मेहनत मजदूरी करके किसी तरह से अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। अब उनके पास कुछ शेष नहीं बचा है क्योंकि सबकुछ आग में स्वाहा हो चुका है।

यह भी देखें :-

पिज़्ज़ा की दुनिया में मचा तहलका । एमजी रोड पर हंगरी प्वाइंट । देखिए लाइव
Advertisement