आखिरकार नागरिक अस्पताल में शुरू हुई एक्स-रे मशीन हफ्ते में दो दिन रेडियोग्राफर देंगे सेवाएं

एस• के• मित्तल   
सफीदों,       आखिरकार नगर के नागरिक अस्पताल में पिछले काफी समय से बंद पड़ी एक्स-रे मशीन फिर से चालू हो गई है। इस एक्स-रे मशीन का चालू होना इस इलाके के मरीजों के लिए कुछ राहत भरी खबर है। बता दें कि नागरिक हस्पताल सफीदों में एक्स-रे मशीन तो काफी दिनों से स्थापित थी लेकिन इसके संचालन के लिए रेडियोग्राफर उपलब्ध नहीं था और यह मशीन पड़ी-पड़ी धूल फांक रही थी।
जिसके कारण नागरिक अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजों खासकर दुर्घटना वाले मामलों में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। एक्स-रे के बगैर मजबूरन यहां के डाक्टरों द्वारा मरीजों को जींद या पीजीआई रोहतक रेफर करना पड़ता था। पिछले दिनों जिला जींद के नवनियुक्त सीएमओ डॉक्टर गोपाल गोयल के दौरे के दौरान मीडिया ने उनके सामने एक्स-रे मशीन का प्रश्न उठाया था, जिस पर उन्होंने यहां पर जल्द रेडियोग्राफर भेजकर एक्सरे मशीन शुरू करवाने का आश्वासन दिया था। उनके आश्वासन पर यहां अब हफ्ते में 2 दिनों के लिए डेप्यूटेशन पर रेडियोग्राफर की नियुक्ति की गई है।
रेडियोग्राफर यहां हफ्ते में कौन से दो दिन कार्य करेगा, यह तय होना बाकी है। डेपुटेशन पर भेजे गए रेडियोग्राफर ने नागरिक अस्पताल सफीदों में पहुंचकर काफी दिनों से बंद पड़ी एक्स-रे मशीन व उसके साथ जुड़े जरनेटर की सर्विस बगैरह करवाई। एक्स-रे मशीन तो शुरू हो गई लेकिन इसमें प्रयोग होने वाली फिल्मे काफी पुरानी मिली जोकि प्रयोग के लायक नहीं थी। अब फिल्मों के आने का इंतजार है, उसके बाद इस मशीन का सफलतापूर्वक संचालन सुलभ हो जाएगा। विभाग की ओर से उच्चाधिकारियों को फिल्मों की डिमांड के लिए पत्र लिखा जाएगा।
इस मामले में नागरिक अस्पताल के स्वास्थ्य अधिकारी डा. विकास गुप्ता ने बताया कि डेप्यूटेशन पर नागरिक अस्पताल में रेडियोग्राफर की नियुक्ति हो चुकी है और वे यहां पर हफ्ते में 2 दिन अपनी सेवाएं देंगे। एक्स-रे मशीन की सर्विस की जा चुकी है। एक्स-रे में प्रयोग होने वाली फिल्मों के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर डिमांड भेजी जाएगी। जैसे ही वे फिल्में यहां पहुंचेगी एक्स-रे का का कार्य शुरू हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!