आंखों में मिर्च का पाऊडर फैंककर छीने 44000 रूपए

एस• के• मित्तल   
सफीदों,   नगर के हाट रोड़ पर एसबीआई बैंक के बाहर आंखो में मिर्च पाऊडर डालकर 44000 रूपए छीनने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में गांव हाट निवासी बलबीर सिंह ने कहा कि 20 जनवरी को वह अपनी पत्नी सावित्री के साथ दोपहर पौने 2 बजे हाट रोड सफीदों स्थित भारतीय स्टेट बैंक में बैंक किसी कार्य से आया था।
जब मैं बैक का कार्य करके बाहर निकला और हम एटीएम के पास अपनी खड़ी हुई बाईक के पास पहुंचे तो तभी वहां खड़े दो नौजवान लड़कों में से एक ने मेरी आंखों में मिर्च का पाऊडर फैंक दिया और दुसरे लडके ने मेरे ऊपर हमला कर दिया। इसके अलावा मेरे गले में पहने हुए बैग में से 44000 रूपए व मेरा फोन जबरदस्ती मुझसे छीन लिया। मेरी पत्नी द्वारा बचाव करने पर एक लड़के ने मेरी पत्नी को सड़क पर धक्का दे दिया तथा मेरा बैग छीनकर हाट गांव की तरफ भाग गए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ भादस की धारा 379ए व 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!