अहर्निश कैंप का हुआ समापन

145
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों, उपमंडल के गांव सरनाखेड़ी में राजकीय महाविद्यालय सफीदों द्वारा चलाए जा रहे अहर्निश कैंप का समापन हो गया। समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि एसडीएम सत्यवान मान तथा विशिष्टातिथि के रूप में रमेश भारद्वाज ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज प्राचार्या तनाशा हुड्डा ने की।
अपने संबोधन में एसडीएम सत्यवान मान ने कहा कि एनएसएस कैंपों के माध्यम से बच्चों में बेहतरीन गुणों का संचार होता है और जीवन के संचालन के लिए सक्षम बनते हैं। इन शिविर का मुख्य उद्देश्य विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से छात्रों में आत्मविश्वास और नेतृत्व के गुण पैदा करना है ताकि वे अच्छे नागरिक बनकर समाज के कल्याण के कार्यों में अपनी भूमिका निभा सकें। कैंप के दौरा भाषण, कविता पाठ, स्लोगन लेखन, प्रश्नोत्तरी एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता में विजयी रहे विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया।
वहीं अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर डा. जयविंद्र शास्त्री, विजेंद्र, सुरेंद्र, ईश्वर सिंह, सुनील, जोगिंद्र, जगदीप व मनोज मौजूद थे।
Advertisement