अवैध रूप से नगर परिषद की जमीन पर बनी दुकान पर चली जेसीबी

218
Advertisement

 

 

अवैध कब्जा कर नई अनाज मंडी जींद के पास बनाई थी दुकान

 

एस• के• मित्तल     

जींद, शरारती तत्वों द्वारा दबंगई दिखा कर व डरा धमका कर कब्जाई गई संपतियो को मुक्त करवाने के लिए चलाए गए विशेष अभियान के तहत जींद शहर में एक दुकान को अवैध कब्जा से मुक्त करवाया गया। बता दें कि नगर परिषद जींद की सरकारी जमीन अनाज मंडी के पास स्थित एक दुकान पर आरोपी मुकेश गिरी वासी पोखरी खेड़ी के द्वारा अवैध रूप से कब्जा करके बनाई गई

आयरलैंड में आज छाएगा करनाल का दिव्यांग मनजीत: अब तक 20 नेशनल मेडल पर कर चुका कब्जा, आज तैराक की 32 KM रिले रेस में एशियन रिकॉर्ड बनाने के लिए उतरेगा समुद्र में

दुकान को जेसीबी मशीन की मदद से गिराया गया जो कि नगर परिषद जींद की जमीन पर बनाई गई थी। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था। थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि कोर्ट ने भी इस कब्जे को अवैध करार दिया व जमीन को खाली करवाने के आदेश दिए।

आमरण अनशन पर बैठे दो की तबीयत बिगड़ी: नागरिक अस्पताल झज्जर में कराया भर्ती, बादली नगर पालिका रद करने की मांग

कोर्ट के आदेशों पर कार्रवाई करते हुए जींद पुलिस का अमला अनाज मंडी जींद पहुंचा और जेसीबी मशीन की सहायता से अवैध निर्माण को गिराने का काम किया। मौके पर तहसीलदार श्री विनय सैनी भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। उन्होंने बताया की नगर परिषद की जमीन पर अवैध कब्जा छुडवाने के लिए यह कार्रवाई की गई है।

Advertisement