अवैध असला 315 बोर व एक जिंदा कारतूस सहित युवक काबू

आरोपी 1 दिन के पुलिस रिमांड पर

एस• के• मित्तल
सफीदों, पुलिस ने अवैध असला धारकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गांव आसन के रहने वाले एक युवक को अवैध असला 315 बोर सहित काबू करने मे सफलता हासिल की। आरोपी नयर को पुलिस ने काबू कर उसके कब्जा से असला व एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया। आरोपी को अदालत में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। सदर सफीदों थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने इस संबंध में बताया कि पुलिस की टीम अपराधों की रोकथाम के लिए गांव बुढाखेडा बस अड्डा पर मौजूद थी कि उपनिरीक्षक हरिकिशन को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि नयर उर्फ तूफान निवासी गांव आसन जींद अवैध असला लिए हुए किसी के इंतजार में स्कूल के पास खड़ा है।
यह भी देखें:-

जरा सी लापरवाही लाखों का नुक़सान … छोटा हाथी गाड़ी ने KIA SELTOS गाड़ी को ड्राइवर साईड से रगड़ा… देखिए लाइव रिपोर्ट…

जरा सी लापरवाही लाखों का नुक़सान … छोटा हाथी गाड़ी ने KIA SELTOS गाड़ी को ड्राइवर साईड से रगड़ा… देखिए लाइव रिपोर्ट…

जिस पर पुलिस ने रेड की तो स्कूल के पास एक लड़का खड़ा दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर स्कूल की दीवार कूदकर भागने लगा जिसको शक की बिनाह पर काबू किया गया। उसकी तलाशी लेने पर 315 बोर का असला प्राप्त किया गया जिसको खोलकर चैक किया तो उसमें एक जिंदा कारतूस पाया गया। इस असले के लाईसेंस बारे पुछा तो आरोपी लाईसेंस पेश नही कर सका। आरोपी नयर के खिलाफ थाना सदर सफीदों में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया गया। जहां उसका एक दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया ताकि उससे गहनता से पुछताछ की जा सके।

YouTube पर देखें:-

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *