अवैध असला सहित युवक काबू

6
सीआईए टीम के गिरफ्त में आरोपी
Advertisement

देशी पिस्तौल व एक जिंदा रौंद बरामद

सफीदों, (एस• के• मित्तल) : सीआईए सफीदों की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को अवैध असले के साथ काबू किया है। सीआईए सफीदों के इंचार्ज उप निरीक्षक राधेश्याम ने जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए सफीदों की एक टीम सहायक उप निरीक्षक जलोरा सिंह के नेतृत्व में गस्त पर गांव सिंघाना की तरफ जा रहे थे कि नहर पुल से करीब 100 मीटर दूर एक संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर नजरें चुराते हुए तेज़-तेज़ कदमों से चलने लगा। शक के आधार पर पुलिस ने उसे काबू किया। जिसकी पहचान नवदीप उर्फ ढाका निवासी गांव सिंघाना के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उसकी पैंट की जेब से एक नाजायज देशी पिस्तौल 315 बोर तथा एक जिंदा रौंद बरामद हुआ। आरोपी से असले का लाइसेंस मांगा गया तो वह कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। बरामद पिस्तौल व जिंदा रौंद को कब्जा पुलिस में लेकर नियमानुसार सील किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आमर्ज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement