दो देशी पिस्तोल 315 बोर बरामद
एस• के• मित्तल
जींद, डिटेक्टिव स्टाफ जीन्द ने अवैध असला सहित एक आरोपी को काबू करने में सफलता प्राप्त की है जिसके कब्जे से दो पिस्तोल 315 बोर बरामद हुए है। काबू किए गये आरोपी की पहचान जगबीर उर्फ भोलू भगवान नगर कालोनी जीन्द के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना शहर जीन्द में शस्त्र अधीनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
आपकी बेटी – हमारी बेटी योजना से दी जा रही है बेटियों के जन्म पर आर्थिक मदद : उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार
जानकारी देते हुए डिटेक्टिव स्टाफ ईन्चार्ज एसआई आशिष कुमार ने बताया कि डिटेक्टिव स्टाफ जीन्द की टीम अपराधों की रोकथाम के लिए रात्री गस्त कर रही थी कि उसी दौरान एएसआई यशवीर सिहं को गुप्त सुचना मिली कि मलिक हस्पताल जीन्द के पास एक लडका खडा है जिसके पास अवैध असला है। जिस सूचना पर टीम द्वारा रैड करके आरोपी जगबीर उर्फ भोलू उक्त को काबू करके उसकी तलाशी ली गई जिस दौरान आरोपी के पास से दो पिस्तोल 315 बौर बरामद हुए।
आरोपी से पिस्तोल का लाईसैंस मांगा तो आरोपी लाईसैसं पेश नही कर सका, जिस पर आरोपी के खिलाफ थाना शहर जीन्द में शस्त्र अधीनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां अदातल ने आरोपी सिकंदर उक्त को 14 न्यायिक हिरासत के लिए जेल भेज दिया है।