अवैध असला सहित आरोपी को किया काबू

 

एक पिस्तोल 38 बोर व एक कारतूस बरामद

 

एस• के• मित्तल     

जींद, गुप्त सूचना के आधार पर डिटेक्टिव स्टाफ जीन्द ने बतख चौक जीन्द से एक अभियुक्त को काबू करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी के कब्जे से एक पिस्तोल 38 बोर व एक कारतूस बरामद किया गया है।

व्हाट्सएप डेस्कटॉप पर ग्रुप्स के लिए म्यूट शॉर्टकट विकल्प लाने की योजना बना रहा है

पकडे गये आरोपी कीे पहचान अजय उर्फ लाल वासी हनुमान नगर जींद के रूप में हुई है। ईन्चार्ज डिटेक्टिव स्टाफ जीन्द आशीष कुमार ने बताया कि उनकी टीम अपराधों की रोकथाम के लिए सफिदों गेट जींद पर मौजूद थी कि मुख्य सिपाही सुभाष कुमार को गुप्त सूचना मिली कि अजय उर्फ लाल वासी हनुमान नगर जींद बतख चौक पर अवैध असला सहित खड़ा है।

रोहतक में डेंगू का प्रकोप: नवंबर माह में पीक पर खतरा, पिछले वर्ष के मुकाबले अधिक जगह मिला मच्छर का लार्वा

डिटेक्टिव स्टाफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर आरोपी को काबू किया व तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक देशी पिस्तोल 38 बोर मिला है जिसमे एक कारतूस लोड पाया गया।

जींद में 125 लोगों को बांटे निरोगी हरियाणा कार्ड: राष्ट्रपति मुर्मू ने कुरुक्षेत्र में किया था योजना का शुभारंभ; 6 कैटेगरी में इलाज

आरोपी के पास असला का कोई लाइसेंस नही पाया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी को काबू करके उसके खिलाफ थाना शहर जीन्द में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *