प्रदेश सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने हेतु चलाई गई हैं अनेकों योजनाएं: सुमित्रा लाठर
कहा – खेलों का है जीवन में बहुत ही महत्व
कश्मीर द फाइल फिल्म देखने उमड़ी भीड़… हाउस फुल… फर्श पर बैठ देखी फिल्म… देखिए लाइव रिपोर्ट…
कश्मीर द फाइल फिल्म देखने उमड़ी भीड़… हाउस फुल… फर्श पर बैठ देखी फिल्म… देखिए लाइव रिपोर्ट…
YouTube पर यह भी देखें:-
बॉक्स:- ये रहे प्रतियोगिता के परिणाम
शहरी/ग्रामीण महिला खेल कूद प्रतियोगिता के 100 मीटर साईकिल रेस स्पर्धा में जाजवान गांव की राजबाला प्रथम, ईंटल कलां गांव की जुमनी द्वितीय व कण्डेला गांव की कविता तीसरे स्थान पर रही। इसी प्रकार 200 मीटर साईकिल रेस में बिशनपुरा गांव की स्वाति प्रथम, अहिरका गांव की रेणू द्वितीय एवं दालमवाला गंाव की विता तीसरे स्थान पर रही। इसी प्रकार 300 मीटर साईकिल रेस में ईक्कस गांव की सीमा प्रथम, अहिरका गांव की पूनम द्वितीय व रूपगढ़ गांव की रवीना तृतीय स्थान पर रही। मटका रेस प्रतियोगिता में जुलानी गांव की संतोष प्रथम, ईक्कस गांव की संतरो द्वितीय एवं दरियावाला गांव की रामरती तीसरे स्थान पर रही। चार सौ मीटर रेस में दालमवाला गांव की सुप्रीती प्रथम, ईक्कस गांव की आशा द्वितीय व कैरखेड़ी गांव की निधि तृतीय स्थान पर रही। आलू चम्मच रेस में जुलानी गांव सुमन प्रथम , किशनपुरा गांव की अनिता द्वितीय एवं गुलकनी गांव की निर्मला तृतीय स्थान पर रही।