अयोध्या से पहुंचे पूजित अक्षतों को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह: अरविंद शर्मा

109
Advertisement

अयोध्या से पहुंचे पूजित अक्षतों को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह: अरविंद शर्मा

एस• के• मित्तल 
सफीदों,   विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर के लोकार्पण व प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव और वहां से पहुंचे पूजित अक्षतों को लेकर श्रद्धालुओं में भारी खुशी और उत्साह है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास की तरफ से श्रीराम भक्तों को श्रीराम लला के दर्शन करने का निमंत्रण देने के लिए अयोध्या जी से पूजित अक्षत विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, दुर्गावाहिनी, मातृशक्ति के कार्यकर्त्ताओं के माध्यम से भेजे जा रहे हैं। विभिन्न क्षेत्रों में अक्षत कलश रखने, उनके रखरखाव व उनकी पवित्रता बनाए रखने के लिए विशेष संगठनात्मक प्रयास किए गए है। जो भी श्रद्धालु इस पावन कार्य को भगवान राम का कार्य समझकर पूजित अक्षत वितरण कार्यक्रम में अपना अमूल्य सहयोग व समय देना चाहे वह संगठन के पदाधिकारियों से संपर्क कर सकता है क्योंकि इन पूजित अक्षतों का श्रद्धालुओं में जल्द ही वितरण किया जाना है। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को पूरा शहर दुल्हन की तरह से सजे और हर घर आंगन में दीपावली हो, ऐसी हर रामभक्त की इच्छा है। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम हम सबके आदर्श है और हर हिंदूस्तानी के रोम-रोम में राम बसे हुए हैं। हमसब लोग तो श्री अयोध्या धाम में सुरक्षा तथा अन्य व्यवस्थाओं के कारण नहीं जा सकते। उस दिन हम अपनी-अपनी जगह रहकर हर मंदिर में छोटे-छोटे कार्यक्रम करके इस प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को आनंद व उत्साह के साथ जरूर मना सकते हैं। हर गली, मौहल्ले, गांव व नगर के सभी मंदिरों में समरसता, प्रेम, करुणा व धार्मिकता का वातावरण बनें, इसलिए हम सभी को एकजुट होकर कार्यक्रम जरूर आयोजित करने चाहिए।रेजांग-ला में मेजर शैतान सिंह का मेमोरियल ध्वस्त: कांग्रेस का आरोप- बफर जोन में था, चीन के दबाव में तोड़ा; सरकार बोली-ऐसा कुछ नहीं हुआ

Advertisement