अभिभावक अपने बच्चों में शिक्षा के निवेश को दें पूर्ण प्राथमिकता – श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री अनुप धानक

एस• के• मित्तल

नरवाना,   हरियाणा के श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री अनुप धानक ने कहा है कि उन्नत एवं गुणवतापूर्वक शिक्षा में ही विद्यार्थियों का उज्जव भविष्य निहित है। लिहाजा अभिभावक अपने बच्चों में शिक्षा के निवेश को पूर्ण प्राथमिकता दें और उन्हें अच्छे शिक्षण संस्थानों में शिक्षा दिलवाना सुनिश्चित करें। श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री अनुप धानक ने यह बात सोमवार को सनातन धर्म पब्लिक स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम में अपने सम्बोन्धन में कहीं। इस अवसर पर जन नायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला, नरवाना के विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा, जुलाना के विधायक अमरजीत ढाण्डा विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम में राज्य मंत्री अनुप धानक ने एसडी पब्लिक स्कूल में बहु उदेश्यीय सभागार का नींव पत्थर रखा और बच्चों के आवागन की सुविधा के लिए संस्था द्वारा खरीदी गई दो नई बसों को हरी झण्डी दिखाकर स्कूल को समर्पित किया। साथ ही बच्चों के मंनोरजन के लिए स्कूल प्रांगण में टवायट ट्रेन की शुरूआत जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय चौटाला द्वारा रिमोट बटन दबाकर की गई।  राज्य मंत्री अनुप धानक ने अपने सम्बोन्धन में कहा कि एसडी पब्लिक स्कूल का इतिहास गौरवशाली रहा है और इस संस्था का नाम प्रदेश की गुणवतापरक शिक्षा देने वाली नामचीन संस्थाओं में शुमार है। उन्होंने कहा कि इस संस्था में विद्यार्थी रही अनेक विभूतियां प्रदेश एवं देश में आईएएस, आईपीएस तथा आईआरएस के रूप में सेवारत्त है। संस्था ने अच्छी शिक्षा प्रदान कर जहां अनेक युवाओं का जीवन बेहतर बनाया है वहीं इलाका का नाम भी रोशन किया है। उन्होंने कहा कि दो सौ फीट लम्बा तथा 80 फीट चौड़ा बनने वाला ऑडिटोरियम आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा। इसमें विद्यार्थियों को इंडोर गेम्स की सुविधा भी मिलेगी। राज्य मंत्री ने सनातन धर्म शिक्षा समिति से आग्रह पर ऑडिटोरियम निर्माण के लिए 51 लाख रूपये की राशि अपने स्वैच्छिक कोष से देने की घोषणा की। समिति द्वारा रखी गई सभी मांगे जल्द पुरा करने का भी राज्य मंत्री ने आश्वासन दिया। मांगों पर उचित कार्यवाही के लिए मौके पर मौजूद नरवाना के एसडीएम सुरेन्द्र सिंह को आवश्यक दिशा- निर्देश भी दिए। जन नायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय चौटाला ने कहा कि शिक्षा जगत में भारत का नाम हमेशा सर्वोपरी रहा है। प्राचीन काल से देश में स्थापित नालन्दा तथा तक्षशिला जैसे विश्वविद्यालयों की बदोलत भारत को शिक्षा जगत में विश्वगुरू का दर्जा प्राप्त है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में शिक्षा में गुणवतापरक बनाने की दिशा में और सुधारों की जरूरत है, इस दिशा में शिक्षकों की ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है, साथ ही अभिभावकों को भी अपने बच्चों की शिक्षा के प्रति विशेष ध्यान देना चाहिए। श्री चौटाला ने कहा कि रोजगार आज के युवा की प्रमुख मांग है और इस दिशा में राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के प्राईवेट सैक्टर में 75 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान काफी मददगार साबित होगा।

यह भी देखें:-

जरा सी लापरवाही लाखों का नुक़सान … छोटा हाथी गाड़ी ने KIA SELTOS गाड़ी को ड्राइवर साईड से रगड़ा… देखिए लाइव रिपोर्ट…

जरा सी लापरवाही लाखों का नुक़सान … छोटा हाथी गाड़ी ने KIA SELTOS गाड़ी को ड्राइवर साईड से रगड़ा… देखिए लाइव रिपोर्ट…

नरवाना के विधायक एवं हरियाणा खाद्यी ग्रामोंद्योग के चेयरमैन रामनिवास सुरजाखेड़ा ने कहा कि नरवाना का विकास उनकी पहली प्राथमिकता है। इस मामले में वे कोई कसर नहीं रखेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी पूरे प्रदेश के विकास के साथ- साथ नरवाना की प्रगति में विशेष रूचि रखते है। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री के निर्देशानुसार उन्होंने बीते कोरोना महामारी के काल में क्षेत्र वासियों की यथासंभव मदद की और भविष्य में भी वे जन समस्याओं के समाधान तथा विकास की परियोजनाओं का क्षेत्र में विस्तार के लिए प्रयासरत रहेंगे। कार्यक्रम को जजपा के प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. केसी बांगड़, पूर्व विधायक पिरथी सिंह नम्बरदार, जिला अध्यक्ष कृष्ण राठी ने भी शिक्षा स्तर में गुणात्मक सुधार के लिए अपने सुझााव रखे। इस मौके पर पूर्व विधायक भाग सिंह छातर, राजेन्द्र लितानी, महिला जजपा प्रदेशाध्यक्ष शीला भ्याण, सनातन धर्म समिति के संयोजक जोरा सिंह डूमरखा, बाल कृष्ण दिवान, सुरेश पप्पू, विद्यालय की प्राचार्य अनिता मलिक, सुरेश मित्तल, युवा नेता बिट्टु नैन, हलका प्रधान मिंया सिंह सिहाग व प्रशासन की और से नरवाना के एसडीएम सुरेन्द्र सिंह, एएसपी कुलदीप सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे।
YouTube पर देखें:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!