गोशाला रोड़ पर स्थित एक निजी होटल में नवनिर्वाचित नपा चेयरमैन के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में रेलवे रोड़, अनाज मंडी सहित नगर के अनेक व्यापारियों ने नवनिर्वाचित प्रधान रमेश सैनी का पगड़ी पहनाकर फूल-मालाओं एवं बुक्के आदि भेंट करके स्वागत किया। इस माैके पर रमेश सैनी ने कहा कि शहर का विकास करना मेरी प्राथमिकता है।
शहर की टूटी फूटी सड़कें, बिजली, पानी आदि की समस्याएं विशेष तौर पर शामिल रहेंगी। इस मौके पर नपा ब्रांड एंबेसडर मुकेश मेहता, संजय मित्तल, नवीन माधोगढ़िया, संजय माधोगढ़िया, सुरेश राजस्थानी, मनोहर झूकिया, मुकेश झूकिया, राजेश अग्रवाल, चिंटू माधोगढ़िया, रामसिंह जांगड़ा, दीपक अहरोदिया, देवेंद्र, संदीप माधोगढ़िया, प्रवक्ता अमरसिंह सोनी एवं विकास तिवारी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
.
इन्द्री, बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है और प्रशासन
.