अपराधियों के हौसले बुलंद: पिस्तौल दिखा पेट्रोल पंप से 3 बाइक सवार नकदी व फोन छीनकर फरार

135
Advertisement

 

 

गांव नूहियांवाली से घुकांवाली रोड पर स्थित पेट्रोल पंप मल्हान किसान सेवा केंद्र से गत रात्रि 3 युवक मोटर साइकिल पर सवार पिस्तौल दिखा कर नकदी व मोबाइल छीन कर फरार हो गए। पुलिस ने पैट्रोल पम्प मालिक अजय मल्हान निवासी ओढ़ां की शिकायत पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम व लूटपाट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हरियाणा AAP का BJP पर तीखा कमेंट: सुशील गुप्ता बोले- भाजपा नेता बेशर्म, कह रहे हत्याएं AK-47 से नहीं पिस्तौल से हुई

थाना प्रभारी कर्ण सिंह के अनुसार पैट्रोल पंप के मालिक अजय मलहान ने शिकायत में बताया कि गत रात्रि 9:00 बजे वह कैश लेकर अपने घर ओढ़ां आ गया और नौकर सोनू वहां पर रह गया। रात को करीब 10:00 बजे बाइक पर सवार होकर तीन युवक आए जिनमें से 2 ऑफिस के अंदर घुस गए और उन्होंने सोनू को पिस्तौल दिखाकर दराज में रखे 6-7 हजार की नगदी व उसका मोबाइल छीन लिया।

इसी दौरान जो युवक बाहर खड़ा था उसने अपने आप मशीन को चलाकर बाइक में तेल डाल लिया। फिर बाइक पर सवार होकर रफूचक्कर हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कारिंदे सोनू से पूछताछ की।

 

खबरें और भी हैं…

.
शराब ठेके के विरोध में किए रोड़ जाम पर बैठी महिलाओं ने लगाए तहसीलदार गो बैक के नारे… देखिए लाइव…

.

Advertisement