अनीमिया मुक्त भारत के तहत स्कूल में लगाया गया नि:शुल्क शिविर एनीमिया से बचने के लिए संतुलित व पौष्टिक आहार लेना चाहिए: डा. केसी भट्टी

2
Advertisement

 

एस• के• मित्तल
सफीदों, भारत विकास परिषद सफीदों शाखा व राजकीय महाविद्यालय सफीदों की एनएसएस युनिट के संयुक्त तत्वावधान में परिषद के अध्यक्ष डा. नरेश वर्मा की अध्यक्षता में गांव करसिंधू में अनीमिया मुक्त भारत के तहत एक नि:शुल्क शिविर आयोजित किया गया। शिविर में बतौर अतिथि डा. केसी भट्टी, डा. सोनिया लांबा, डा. नवदीप दूहन व डा. अजय मेहरा ने शिरकत की। शिविर में डाक्टरों ने अनीमिया की पहचान, लक्षण, कारण व निवारण हेतु बच्चों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

गलत दिशा में मुड़ा था इंडिगो का विमान: एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन रिपोर्ट में खुलासा; नवंबर 2023 में दिल्ली एयरपोर्ट पर टकराने से बचे थे दो प्लेन

 

शिविर में करीब 110 छात्राओं का स्वास्थ्य जांचा गया। अनीमिया ग्रस्त बच्चों को शिविर में नि:शुल्क दवाइयां प्रदान की गई। अपने संबोधन में डा. केसी भट्टी ने कहा कि भारत सरकार ने साल 2022 तक देश को एनीमिया मुक्त करने का अभियान शुरू किया था। इस अभियान का मकसद ग्रामीण स्तर तक बच्चों से लेकर बड़ों तक आयरन की पूरक मात्रा देना था। एनीमिया एक प्रमुख स्वास्थ्य समस्या बनती जा रही है, जिसका मुख्य कारण अल्प पोषण तथा खानपान में कमी होना है। उन्होंने कहा कि किशोरावस्था में निरंतर शारीरिक एवं मानसिक बदलाव होते हैं।

लोकसभा चुनाव- बारामती में भाभी सुनेत्रा पवार से टकराव संभव: सुप्रिया सुले बोलीं- मेरी लड़ाई वैचारिक, निजी नहीं; अजित ने कहा- सावधानी से चुनेंगे उम्मीदवार

 

इसलिए इस दौरान पौष्टिक खान-पान की अधिक जरूर पड़ती है ताकि एनीमिया एवं कुपोषण से बचा जा सके। उन्होंने बताया कि एनीमिया एवं कुपोषण से बचने के लिए जरूरी है कि आयरन और विटामिन बी-12 से भरपूर संतुलित व पौष्टिक आहार का सेवन करना चाहिए। बेहतर स्वास्थ्य ही जीवन को शहाल बनाता है। इस मौके पर जसबीर मलिक, जगदीप सिंह, विनय खर्ब, कुलदीप सैनी, सुनीता वर्मा, सुनीता भाटिया, संजय जांगड़ा, डा. जयविंद्र आर्य, डा. रीनू देवी, श्याम स्वामी, राम किशन व सुनीता वर्मा विशेष रूप से मौजूद थे।

 

मां जयंती के दरबार में 23 को कन्याओं का होगा महापूजन 37 साल पहले 9 कन्याओं से शुरू हुआ पूजन, पहुंचा 11 हजार तक

Advertisement