Advertisement
जींद : भींदवाला मुक्ति धाम कल्याण सभा के कार्यालय में एक मीटिंग हुई। निवर्तमान प्रधान महेंद्र जैन की अध्यक्षता में हुई इस मीटिंग में सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। मीटिंग मेंं उपस्थित सभी सदस्यों ने प्रधान पद के लिए अनिल गौतम का प्रस्ताव रखा, जिस पर सभी ने सहमति की मोहर लगा दी। इस दौरान प्रधान की जिम्मेदारी मिलने पर अनिल गौतम ने कहा कि सभा ने जो सेवा करने का अवसर दिया है, उस पर वे खरे उतरेगें। प्रधान अनिल गौतम ने अपनी कार्यकारणी भी नियुक्त करते हुए सुशील गुप्ता उप प्रधान, डी.एन भारती महासचिव कृष्ण कुमार प्राध्यापक मनेजर व कैशयीर, महेन्द्र जैन मुख्य सलाहकार अतुल चौहान को सहसचिव की जिम्मेदारी सौंपी। इस मौके पर गजराज सिंह सुरेश शर्मा, नरसी, रमेश शमी, कपिल अत्री, अंकुर आदि सदस्य मौजूद थे।
Advertisement