कहा : पात्र लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं का अविलंब दें लाभ
जींद (एस• के• मित्तल) : नगराधीश डाॅ. आशीष देशवाल ने समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतों की सुनवाई करते हुए अधिकारियों को इन शिकायतों के तुरंत निपटारे के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार लोगों की शिकायतों के शीघ्र निपटारे के उद्देश्य से हर कार्य दिवस समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
डाॅ. आशीष देशवाल ने यह निर्देश बुधवार को अपने कार्यालय समाधान शिविर में आम जनता की शिकायतों की सुनवाई करते हुए दिए। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी प्रतिदिन समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का शीघ्र से शीघ्र निपटारा सुनिश्चित करें ताकि लोगों की असुविधाओं को दूर करके उन्हें राहत दी जा सके। प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न पेंशन योजनाएं, कन्या राशि, मकान नवीनीकरण, छात्रवृति योजनाएं, सौर ऊर्जा, पंजीकृत मजदूरों की योजनाएं, स्वास्थ्य से संबंधित, महिला सशक्तिकरण आदि विभिन्न वर्गों के कल्याण के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही हैं। ऐसे में अधिकारी पात्र एवं जरूरतमंद लोगों को इन योजनाओं का समय पर लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर में आज 21 शिकायते समाधान के लिए रखी गई जिसमें से एक शिकायत का मौके पर ही समाधान किया गया और शेष बची शिकायतों के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।
नगराधीश डाॅ. आशीष देशवाल ने कहा कि समाधान शिविर में प्राप्त होने वाली शिकायतों के निपटारे के लिए विभाग के उच्च अधिकारी मौके पर समाधान शिविर में मौजूद रहकर इन शिकायतों का निपटारा करें। जिला प्रशासन द्वारा प्रतिदिन समाधान शिविर में प्राप्त शिकायतों के निपटारे की समीक्षा की जा रही है तथा संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे है। इस अवसर पर संबंधित विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।
यह भी देखें :-
https://www.youtube.com/live/8hg-SQC1ALg?si=nARRQtegoHQZCPeV
https://www.facebook.com/share/v/1HQLBfSNdF/