अग्रवाल वैश्य समाज ने महाराजा अग्रसैन चौंक पर किया दीपोत्सव

27
Advertisement

अग्रवाल वैश्य समाज ने महाराजा अग्रसैन चौंक पर किया दीपोत्सव

एस• के• मित्तल 
सफीदों,  अयोध्या में भगवान रामलला प्रतीमा के प्राण-प्रतिष्ठा की खुशी में अग्रवाल वैश्य समाज सफीदों द्वारा नगर के महाराजाअग्रसैन चौंक पर दीपोत्सव किया। इस मौके पर प्रदेश सचिव शिवचरण कंसल, जिलाध्यक्ष तीर्थराज गर्ग, सफीदों विधानसभा अध्यक्ष प्रवीण मित्तल, सत्यनारायण मंदिर समिति के प्रधान श्री राकेश गोयल, गौशाला कमेटी के कोषाध्यक्ष पवन गर्ग, सूर्यनारायण गुप्ता, प्रवीण मघान, अमन जैन, वरुण गोयल व मनीष गुप्ता सहित काफी तादाद में अग्रबंधू मौजूद थे। इस मौके पर जुटे अग्रबंधुओं ने महाराजा अग्रसैन प्रतीमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। उसके उपरांत पूरे अग्रसैन चौंक प्रांगण में दीपोत्सव किया। इसके अलावा रंगबिरंगी लाईटों से पूरे महाराजा अग्रसैन चौंक को जगमग किया गया। इस दिवस पर महाराजा अग्रसैन चौंक की शोभा ही कुछ अलग दिखाई दे रही थी। अपने संबोधन में अग्रबंधुओं ने कहा कि अग्रशिरोमणी महाराजा अग्रसैन के पूर्वज मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीरामचंद्र जी हैं। ऐसे में अग्रवाल वैश्य समाज ने इस प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को अग्रपूर्वज श्रीराम गृहोत्सव दिवस के रूप में मनाया है। मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम विश्व के कण-कण में बसे हुए हैं। हम सबको भगवान श्री रामचंद्र के बताए मार्ग पर चलकर मर्यादा में रहकर मिलजुल कर आपसी भाईचारा के साथ राष्ट्र व जनता के हित में काम करने चाहिए।गुजरात के मेहसाणा में शोभायात्रा पर पथराव, 5 घायल: राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा से पहले जुलूस निकाल रहे थे; पुलिस ने आंसूगैस छोड़ी, 15 हिरासत में
Advertisement