Advertisement
अकाली दल का 103वां स्थापना दिवस: अरदास के बाद सुखबीर का CM पर निशाना; बोले- पत्नी कर रही पटियाला में कब्जों को लीड
गोल्डन टेंपल में अरदास के समय पहुंच सुखबीर बादल व अकाली दल की सीनियर लीडरशिप।
शिरोमणि अकाली दल (SAD) अपना 103वां स्थापना दिवस अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल में सेवा कर मना रहा है। बीते दिन गोल्डन टेंपल में अखंड पाठ शुरू करवाया गया। वहीं आज अरदास के बाद सुखबीर बादल ने मीडिया से बात करते हुए सीएम भगवंत मान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में अब 3 साल ही बचे हैं। पटियाला में जो केबल ऑपरेटर पर कब्जे हो रहे हैं, उनकी पत्नी उसे लीड कर रही है।(13 दिसंबर 2023) राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक न्यूज़पेपर में प्रिंट आज की ख़बर.
सुखबीर बादल ने कहा- भगवंत मान को अकाली दल का इतिहास नहीं
.
(12 दिसंबर 2023) राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक न्यूज़पेपर में प्रिंट आज की ख़बर…
Advertisement