हरियाणा के अंबाला में देर रात से शुरू हुई झमाझम बारिश ने उमस भरी भीषण गर्मी से बड़ी राहत दी है। गर्मी से बेहाल लोग बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आखिर शनिवार देर रात शुरू हुई झमाझम बारिश के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। मौसम विभाग ने आज दिनभर बारिश जारी रहने की संभावना जताई है। विभाग ने अंबाला जिले को ऑरेंज अलर्ट की श्रेणी में रखा है। उधर, बारिश से जगह-जगह सड़कों और गलियों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई।
अंबाला में शुरू हुई झमाझम बारिश: जलमग्न हुई सड़कें व गलियां; भीषण गर्मी से राहत
अंबाला को ऑरेंज अलर्ट में किया शामिल।
शनिवार सुबह से छाए हुए थे बादल
दरअसल, कल शनिवार सुबह से आसमान में बादल छाए हुए थे, लेकिन देर शाम तक भी बारिश नहीं हुई। हालांकि, आसपास लगते जिलों में बारिश होने के चलते अंबाला में भी 3 डिग्री सेल्सियस तक तापमान में गिरावट दर्ज की गई। दिनभर चली ठंडी हवा से लोगों को गर्मी से राहत मिली।
किसानों के खिले चेहरे
झमाझम बारिश होने से किसानों के भी चेहरे खिल उठे हैं। किसानों का मानना है कि पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी और पानी की कमी से चलते मुरझा रही फसलों में अब जान जाएगी। इतना ही नहीं, अगर आगामी दिनों तक अच्छी बारिश होती है तो धान रोपाई का कार्य भी तेजी से चलेगा। बारिश न होने की वजह से किसानों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही थी।
सिर्फ क्राफ्टन ही नहीं, और भी स्टार्टअप भारत में निवेश करना चाहते हैं: दक्षिण कोरियाई राजदूत
.