अंबाला में रेहड़ी-फड़ी लगाने पर विवाद: ATFI अध्यक्ष बोले-विधायक रावण है और हम हनुमान जी की फौज; विवेक बोले-प्रशासन अवैध अतिक्रमण वालों पर कार्रवाई करे

रेहड़ी-फड़ी वाले दोबारा धरने पर बैठे।

हरियाणा की अंबाला सिटी में पार्किंग और रेहड़ी-फड़ी लगाने को लेकर चल रहा विवाद शांत होता दिखाई नहीं दे रहा। मंगलवार को रेहड़ी लगाने पर बवाल होने के बाद रेहड़ी-फड़ी वाले फिर धरने पर बैठ गए हैं। पुलिस द्वारा हिरासत में लेने के बाद जजपा नेता विवेक चौधरी और वीरेश शांडिल्य ने विधायक असीम गोयल पर गंभीर आरोप लगाए।

अंबाला में रेहड़ी-फड़ी लगाने पर विवाद: ATFI अध्यक्ष बोले-विधायक रावण है और हम हनुमान जी की फौज; विवेक बोले-प्रशासन अवैध अतिक्रमण वालों पर कार्रवाई करे

एंट्री टेरोरिस्ट फ्रंट के अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि हमारी लड़ाई पुलिस के साथ नहीं,विधायक के साथ है। कहा कि विधायक रावण है और हम हनुमान जी की फौज है। कहा कि सच्चाई परेशान हो सकती है, लेकिन पराजित नहीं। रेहड़ी वहीं लगेगी।

पुलिस ने मंगलवार को जजपा नेता विवेक चौधरी समेत कई नेताओं काे हिरासत में लिया था।

पुलिस ने मंगलवार को जजपा नेता विवेक चौधरी समेत कई नेताओं काे हिरासत में लिया था।

विवेक बोले-पुलिस ने बिना ऑर्डर के हिरासत में लिया

जजपा नेता विवेक चौधरी ने कहा कि पुलिस के पास कोई ऑर्डर नहीं था, सिर्फ मुंह जुबानी काम चला। कहा कि वे शांतिपूर्ण तरीके से धरना दे रहे हैं। बिना किसी ऑर्डर से हिरासत में लिया गया है। धरने पर बैठे हैं, बैठे रहेंगे। जोहड़ की जगह में कौन पार्किंग करा रहा है। अवैध रास्ता कौन बंद करा रहा है। विवेक ने कहा कि अगर कार्रवाई करनी है तो कपड़ा व्यापारियों की उन दुकानों पर करो जिन्होंने अवैध दुकानें बनाई हुई है।

मौत को सामने देख रूह कांप गई: हिंसा में फंसे लोगों को अनट्रेंड ड्राइवर ने बचाया; कुछ सेकेंड में पत्थरों की बारिश, पर्स-मोबाइल छीना

सड़कों पर उतर किया था प्रदर्शन।

हंगामा होने पर 60 लोगों को हिरासत में लिया था

जजपा प्रदेश प्रवक्ता विवेक चौधरी समेत विभिन्न संगठनों के लोग रेहड़ी फड़ी वालों के समर्थन में आए। रेहड़ी लगाने को लेकर खूब बवाल हुआ। पुलिस ने नेताओं समेत जजपा नेता विवेक चौधरी, डिप्टी मेयर राजेश मेहता, किसान मजदूर नेता रिंकू मटहेड़ी, आप नेता विनोद धीमान समेत 60 लोगों को हिरासत में लिया। हालांकि, बाद में रिहा कर दिया गया। इसके बावजूद रेहड़ी फड़ी वाले पीछे नहीं हटे और दोबारा फिर धरने पर बैठ गए। बता दें कि जजपा नेता विवेक चौधरी ने स्थानीय विधायक असीम गोयल को रेहड़ी हटाने के लिए खुला निमंत्रण दिया हुआ था।

धरने पर बैठे हैं रेहड़ी-फड़ी संचालक
बस स्टैंड के पास डेढ़ एकड़ जमीन पर कपड़ा मार्केट एसोसिएशन और रेहड़ी-फड़ी एसोसिएशन के बीच विवाद है। राजनीतिक संगठनों के रेहड़ी-फड़ी वालों के समर्थन में आने से कपड़ा मार्केट एसोसिएशन खफा है। जजपा नेता विवेक चौधरी पहले दिन से ही उनका समर्थन कर रहे हैं। रेहड़ी-फड़ी वालों का आम आदमी पार्टी, जजपा समेत अन्य राजनीति संगठन समर्थन कर चुके हैं।

दुकानदारों ने मार्केट में लगाए फ्लैक्स
दुकानदारों की एसोसिएशन ने कपड़ा मार्केट में जगह-जगह फ्लैक्स लगाए हुए हैं। फ्लैक्स पर लिखा है कि रेहड़ी फड़ी और पार्किंग मुद्दे पर राजनीति कर रहे लोग आने वाले चुनाव में वोट मांगने के लिए न आएं। फ्लैक्स लगाने में होलसेल क्लॉथ मार्केट एसोसिएशन अंबाला, होलसेल जनरल मर्चेंट डीलर एसोसिएशन, सुपर और आदर्श मार्केट एसोसिएशन और ट्रेड मुलाजिम यूनियन क्लॉथ मार्केट शामिल है।

 

खबरें और भी हैं…

.

वर्ष 1984 में राधेश्याम को निलंबित करके भूल गया विभाग 66 की उम्र में हाइकोर्ट पहुंचा राधेश्याम, सुनवाई 5 सितंबर को
.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!