हरियाणा के अंबाला में रिश्वत लेते दबोचे गए शिक्षा विभाग के आरोपी दोनों क्लर्क को आज एंटी करप्शन ब्यूरो कोर्ट में पेश करेगी। ACB गहन पूछताछ के लिए कोर्ट से आरोपियों का रिमांड मांगेगी, क्योंकि शिक्षा विभाग के अन्य कर्मचारियों की भूमिका भी शक के घेरे में हैं।
विदित हो कि गुरुवार को ACB अंबाला टीम ने शिक्षा विभाग के 2 क्लर्क हरीश कुमार को जिला शिक्षा अधिकारी ऑफिस से 55 हजार रुपए रिश्वत के साथ रंगे हाथों काबू किया था। वहीं, मौके से फरार हो क्लर्क राजकुमार को अग्रसेन चौक से दबोचा था।
रिटायर्ड प्रिंसिपल से वसूली 70 हजार रिश्वत
जानकारी के मुताबिक, गांव छप्परा स्कूल से रिटायर्ड प्रिंसिपल महेंद्र पाल सिंह का एरियर जारी कराने की एवज में क्लर्क हरीश कुमार और राजकुमार ने 70 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। इसमें से 15 हजार रिटायर्ड प्रिंसिपल पहले दे चुका था और 55 हजार रुपए गुरुवार को दिए थे। आरोपी शिकायतकर्ता की पिछले लंबे समय से फाइल दबाए हुए बैठे थे।
.
किसान जागरूकता शिविर: किसान सब्जियों में स्टैकिंग विधि से कमाएं अच्छा मुनाफा
.