अंबाला मंडल के 16 रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प: PM मोदी 6 अगस्त को रखेंगे आधारशिला; 899.06 करोड़ से होगा पुनर्विकास

 

डीआरएम मनदीप सिंह भाटिया।

केंद्र सरकार द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर के 1309 रेलवे स्टेशनों का नवीनीकरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4,195 करोड़ की लागत से बनने वाले 508 स्टेशनों के पुनर्विकास की 6 अगस्त को आधारशिला रखेंगे। इनमें अंबाला मंडल के अंबाला सिटी समेत 16 स्टेशन शामिल हैं। अंबाला मंडल में कुल 899.06 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं।

अंबाला मंडल के 16 रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प: PM मोदी 6 अगस्त को रखेंगे आधारशिला; 899.06 करोड़ से होगा पुनर्विकास

पत्रकारों से बातचीत करते हुए अंबाला मंडल रेल प्रबंधक (DRM) मनदीप सिंह भाटिया ने बताया कि सभी स्टेशनों के टेंडर अलॉट कर दिए गए हैं। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उत्तर रेलवे के 144 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाना है। स्टेशन भारत की भव्यता, कला और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का भी प्रदर्शन करेंगे।

उत्तर रेलवे के अंतर्गत आने वाले उत्तरी राज्यों के स्टेशन….

अब जानिए अंबाला मंडल के किस-किस स्टेशन पर कितना बजट खर्च किया जाएगा….

 

खबरें और भी हैं…

.
Gianluigi Buffon announces retirement from football: ‘You gave me everything. I gave you everything’

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!