एस• के• मित्तल
सफीदों, नगर की नई अनाज मंडी में आज मनाए जाने वाले उपमंडल स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर एसडीएम सत्यवान सिंह मान ने नगर के मिनी सचिवालय में अधिकारियों की बैठक ली।
जसबीर देशवाल युवा क्लब निकालेगा जन आशीर्वाद यात्रा
बैठक में एसडीएम ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसडीएम सत्यवान सिंह मान ने बताया कि इस आयोजन को लेकर आयुष विभाग, शिक्षा विभाग, तहसीलदार, खेल एवं युवा कार्यक्रम व संबंधित विभागों द्वारा तालमेल करके तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। योग दिवस पर स्कूलों के विद्यार्थी, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों, के अतिरिक्त अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे। एसडीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह कार्यक्रम स्थल पर एलईडी भी लगवाए ताकि पीछे बैठे योग साधकों को योगा प्रशिक्षक साफतौर पर दिखाई दे।
इस संगठन के खिलाफ फलों के लोगो के लिए संघर्ष करने के लिए ऐप्पल सेट: सभी विवरण – News18
उन्होंने जन स्वास्थ्य अधिकारी को आयोजन स्थल पर पीने के पानी के उचित प्रबंध के साथ-साथ योगा मैट उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार योग प्रशिक्षकों के द्वारा योग क्रियाएं, आसन, व्यायाम व साधना सिखाई जाएगी। उन्होंने सफीदों खंड के 44 सरपंचों, सफीदों के पार्षदों, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों, गण्यमान्य लोगों व आम जनता को इस आयोजन में ज्यादा से ज्यादा पहुंचने का आह्वान किया। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे आज 21 जून को अपने घर-आंगन, बाग-बगीचो व चौपालों में पूरे जनसमूह के साथ योग साधना करें।
एसडीएम ने बताया कि बुधवार को इस आयोजन का समय प्रात: पौने 6 बजे रहेगा। इस मौके पर मार्किट कमेटी सचिव जगजीत सिंह कादियान, असिस्टेंट रजिस्ट्रार अदिति, नागरिक अस्पताल सफीदों के स्वास्थ्य अधिकारी डा. विकास गुप्ता, आयुष विभाग से डा. संदीप कुमार, कृषि विभाग एसडीओ सुशील कुमार व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।