अंडरपास निर्माण से खतरे में पड़े मकान : राजकुमार गोयल

19
Advertisement

कहा : घरों के आगे से ऐसे खिसकी जमीन जैसे भूकंप में खिसकती है, लोग सीढ़ी लगाकर उतर कर जान बचाने पर हुए मजबूर

जीन्द (एस• के• मित्तल) : जीन्द विकास संगठन के अध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेवी डॉ. राजकुमार गोयल ने आरोप लगाया है कि भिवानी रोड मिनी बाईपास की रेलवे लाइन पर निर्माणाधीन अंडरपास के कारण कई मकानों के आगे से जमीन अचानक खिसक गई। उन्होंने बताया कि यह घटना इतनी गंभीर थी कि जमीन भूकंप जैसी स्थिति में खिसकी, जिससे कई मकान गिरने से बच गए।

इस घटना से प्रभावित मकानों के निवासियों का बाहर निकलने का रास्ता अवरुद्ध हो गया, जिससे वे अपने घरों में फंस गए। कुछ लोगों को साइड के खुले प्लॉट में सीढ़ी लगाकर जान बचाने के लिए मजबूर होना पड़ा। गोयल ने उपायुक्त (डीसी) से अपील की है कि वे स्वयं मौके का मुआयना करें, क्योंकि अभी भी मकानों के गिरने का खतरा बरकरार है।

गोयल ने सवाल उठाया कि क्या अंडरपास निर्माण के नाम पर लोगों की जान से खिलवाड़ किया जाएगा? क्या उन्हें उनके घरों से बेघर कर दिया जाएगा? उन्होंने डीसी मोहम्मद इमरान रज़ा से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है और पूछा है कि इस अंडरपास का निर्माण करने वाले इंजीनियरों की योग्यता पर सवाल क्यों न उठाए जाएं।

गोयल ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही, उन्होंने सुझाव दिया कि शहर में चल रहे अन्य विकास परियोजनाओं की निगरानी के लिए एक विशेष टीम गठित की जाए, जो इनकी इंजीनियरिंग गुणवत्ता की जांच करे।

इसके अलावा, उन्होंने आग्रह किया कि प्रभावित घरों के सामने प्रशासन के खर्चे पर नया रास्ता बनाया जाए, ताकि निवासियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने विशेष रूप से उपायुक्त से अनुरोध किया कि मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लें और उचित कार्रवाई सुनिश्चित करें।

यह भी देखें :-

विज्ञान का जादू : JD School में छोटे वैज्ञानिकों की कड़ी मेहनत का परिणाम : साइंस एग्जीबिशन” देखिए लाइव

https://www.youtube.com/live/DKlb1oozFvU?si=DeLV7gXhpEthov8D

Advertisement