जींद विकास संगठन के अध्यक्ष राजकुमार गोयल का आरोप
जींद: जींद विकास संगठन के अध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेवी डा. राजकुमार गोयल ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भिवानी रोड पर रेलवे अंडरपास का निर्माण कार्य दो साल से अधूरा पड़ा है, जिसके कारण दर्जनों कॉलोनियों के हजारों निवासी और सैकड़ों दुकानदार बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। गोयल ने सवाल उठाया कि क्या जींद में प्रशासन नाम की कोई चीज बची है?
दो साल से पूरा रोड बंद, लोग परेशान
गोयल ने बताया कि दिसंबर 2022 में इस अंडरपास का निर्माण कार्य शुरू किया गया था, जिसे मार्च 2024 तक पूरा किया जाना था। लेकिन अब मार्च 2025 आने को है और यह कार्य अब तक अधूरा पड़ा है। इस वजह से भिवानी रोड पूरी तरह से बंद पड़ा है, जिससे आम नागरिकों और दुकानदारों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
सड़क बंद होने के कारण भिवानी रोड से जाने वाले लोगों को लंबा रास्ता तय करना पड़ रहा है। रोहतक रोड बाईपास और भिवानी रोड बाईपास के रास्ते से होकर जाना पड़ता है, जिससे समय और ईंधन की बर्बादी हो रही है। दर्जनों कॉलोनियों के हजारों निवासी प्रभावित हो रहे हैं। सैकड़ों दुकानदारों का काम-धंधा चौपट हो गया है, क्योंकि ग्राहक नहीं आ पा रहे हैं।
प्रशासन की अनदेखी पर उठे सवाल
राजकुमार गोयल ने आरोप लगाया कि देश में कहीं भी ऐसा देखने को नहीं मिलता कि एक छोटे से अंडरपास के लिए पूरा रोड दो साल तक बंद कर दिया जाए। उन्होंने प्रशासन से सवाल किया कि क्या कोई अधिकारी इस समस्या की सुध लेने वाला है या नहीं?
हजारों निवासियों और दुकानदारों पर असर
भिवानी रोड से जुड़ी दर्जनों कॉलोनियों में रहने वाले 15,000 से अधिक लोग इस समस्या से प्रभावित हो रहे हैं, जिनमें अजमेर बस्ती, खेम नगर, बाल आश्रम बस्ती, भूपेंद्र नगर और गुप्ता कॉलोनी जैसी प्रमुख कॉलोनियाँ शामिल हैं। गोयल ने प्रशासन से मांग की कि इस निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करवाया जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके।
राजकुमार गोयल ने भिवानी रोड पर संगठन के पदाधिकारियों की बैठक में यह मुद्दा उठाया। इस मौके पर राजकुमार भोला, सावर गर्ग, मनजीत सिंह, पवन बंसल, सोनू जैन, गोपाल जिंदल, रजत सिंगला समेत अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
गोयल का कहना है कि अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो संगठन मजबूर होकर प्रशासन के खिलाफ बड़ा कदम उठाएगा।
https://www.youtube.com/live/y1qUpK49cDI?si=jpgxm-_6x7RZjq0a
https://www.facebook.com/share/v/1BLeicMztm/