Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों, नगर के न्यायिक परिसर से एक आरोपी नायब कोर्ट से हाथ छोड़कर भाग गया लेकिन अन्य मुलाजिम की मदद से आरोपी को कुछ दूरी पर ही पकड़ लिया गया। इस संबंध में नायब कोई की शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में कि नायब कोर्ट सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि वह जेएमआईसी ज्योती संधु की अदालत में बतौर नायब कोर्ट के पद पर तैनात है। 15 फरवरी को एडवोकेट द्वारा आरोपी सुमीत निवासी गांव बागडु कलां को मुकद्दमा नंबर 329 दिनांक 4 सितंबर 2021 भादस की धारा 323/341/506/34 के तहत कोर्ट में पेश किया था। न्यायालय से काफी बार गैर-हाजिर होने पर माननीय न्यायालय ने आरोपी सुमित को बंद ज्युडिशियल जेल जीन्द करवाने हेतु वारण्ट जारी करके वारण्ट व आरोपी को मेरे हवाले करके हिदायत दी थी कि सुमित को एस्कोर्ट गार्द के हवाले किया जाए।
यह भी देखें:-
645वीं संत रविदास जयंती पर शोभा यात्रा… देखिए लाइव
मैं आरोपी को लेकर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार एस्कोर्ट गार्द के हवाले करने हेतु सीढियों से उतर रहा था कि तभी आरोपीे मेरे से हाथ छुड़ाकर मेरे को धक्का मारकर भाग लिया। किसी तरह से सिपाही जगबीर व सिक्योटी गार्ड की मदद से काफी मशकत से कुछ ही दूरी पर उसे पकड़ा और आरोपी को बंद ज्युडिशियल जेल जीन्द करवाने के लिए एस्कार्ट गार्द के हवाले किया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 332, 353 व 224 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
YouTube पर यह भी देखें:-
Advertisement