हवा सिंह भागखेड़ा बने सरपंच एसोसिएशन पिल्लूखेड़ा के अध्यक्ष

82
Advertisement

दलबीर जामनी उपप्रधान तो जोगिंद्र भूरायण बने सचिव

एस• के• मित्तल 
सफीदों,       पिल्लूखेड़ा ब्लॉक के सरपंचों की एक अहम बीडीपीओ पिल्लूखेड़ा कार्यालय प्रांगण में संपन्न हुई। इस बैठक का प्रमुख उद्देश्य में सरपंच एसोसिएशन पिल्लूखेड़ा का गठन करना था। काफी विचार-विमर्श के बाद गांव भागखेड़ा के सरपंच हवा सिंह को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुन लिया गया। इसके अलावा दलबीर जामनी को उपप्रधान तथा जोगिंद्र भूरायण को सचिव नियुक्त किया गया।
चुनी गई कार्यकारिणी का उपस्थित सरपंचों ने जोरदार स्वागत किया। नवनियुक्त प्रधान हवा सिंह ने अपने ख्चयन के लिए ब्लाक पिल्लूखेड़ा के सरपंचों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे हमेशा सरपंचों के हितों के लिए हमेशा संघर्षरत्त रहेंगे। उन्होंने सरकार द्वारा लागू की गई ई-टेंडरिंग व राईट-टू-रिकॉल की जोरदार भत्र्सना की। बता दें कि नवनियुक्त प्रधान हवा सिंह भागखेड़ा बैंकिंग क्षेत्र में मैनेजर के पद पर रह चुके है और सरपंच का चुनाव जीतकर अपनी राजनीतिक पारी शुरू की है।
Advertisement