आम आदमी पार्टी हरियाणा की युवा इकाई ने चंडीगढ़ में बेरोजगारी, महंगाई और चिराग योजना के विरोध में हरियाणा विधानसभा का घेराव करने के लिए पहुंचे। चंडीगढ़ पुलिस ने उन्हें मटका चौक पर रोक लिया। आप की युवा इकाई ने बेरीकेड्स पार करके विधानसभा की ओर कूच करने का प्रयास किया तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। इस दौरान आप कार्यकर्ताओं और पुलिस में धक्का मुक्की हुई।
आप कार्यकर्ताओं को पकड़ती हुई पुलिस
आप के युवा प्रदेश प्रभारी अरूण हुड्डा के मुंह पर चोट लगने से खून निकलना शुरू हो गया। आप पुलिस आप कार्यकर्ताओं को सड़कों से उठाकर बसों में बैठाकर थाने ले गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हरियाणा सरकार और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
खबरें और भी हैं…