हरियाणा युवा फुटबाल टीम पंजाब रवाना: फगवाड़ा में संतोष ट्रॉफी के लिए खेलेगी; गुरुग्राम में अम्मू बोले- खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करेंगे

28
App Install Banner
Advertisement

 

फुटबाल टीम के साथ सूरजपाल अम्मू।

हरियाणा सीनियर युवा फुटबॉल टीम शुक्रवार को गुरुग्राम से संतोष ट्रॉफी खेलने के लिए फगवाड़ा पंजाब रवाना हो गई। सभी खिलाड़ियों को गुरुग्राम के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में एकत्रित किया गया। इसके बाद हरियाणा फुटबॉल संघ के अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू ने खिलाड़ियों को दो-दो किट, ट्रैक सूट व शूज बैग प्रदान किया।

होटल संचालक व उसके साथ परिवार के साथ की मारपिटाई होटल व सीएससी सैंटर में की तोड़फोड़

पंजाब में टूर्नामेंट 9 से 18 अक्टूबर तक होगी। इस प्रतियोगिता में हरियाणा से 22 खिलाड़ियों व कोच का चयन किया गया है। सूरजपाल अम्मू ने कहा कि टीम बहुत मजबूत दिखाई दे रही है और इस बार भी हरियाणा की टीम का प्रदर्शन बहुत शानदार होने वाला है।

रवाना होने से पहले खिलाड़ी।

रवाना होने से पहले खिलाड़ी।

अम्मू ने बताया कि बेशक बच्चों में क्रिकेट के प्रति दीवानगी है, लेकिन विश्व मे सबसे ज़्यादा फुटबॉल खेला जाता है और भारत के अन्य राज्यों की तरह ही हरियाणा के बच्चे फुटबाल के दीवाने हैं। तो वही सूरज पाल अम्मू की माने तो हरियाणा में बच्चों को और बेहतर सुविधाएं देकर फुटबॉल खेलने के प्रति जागरूक किया जाएगा।

 

खबरें और भी हैं…

.

Follow us on Google News:-

.

Advertisement