हरियाणा बिजली पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन ने बैठक कर सरकार के समक्ष रखी मांगे

313
Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों,      हरियाणा बिजली पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन सफीदों यूनिट की बैठक संरक्षक ईश्वर लांबा की अध्यक्षता में 33 केवीए पावर हाउस प्रांगण में संपन्न हुई। बैठक का संचालन रामनिवास शर्मा ने किया। बैठक में पेंशनरों ने अपनी मांगों एवं समस्याओं के बारे में विचार-विमर्श किया। इसके अलावा वरिष्ठ पेंशनरों का उनके जन्मोत्सव पर सम्मान भी किया गया। बैठक में पेंशनरों में सरकार के समक्ष फ्री बिजली यूनिटस, पंजाब की तर्ज पर एलटीसी सुविधा, महिला पेंशनरों को भी एलटीसी सुविधा का लाभ, 65, 70 व 75 आयु वर्ग में क्रमश: 5, 10 व 15 प्रतिशत अतिरिक्त पेंशन देने, कैशलेस मेडिकल सुविधा जारी करने की मांग रखी। बैठक को राजेंद्र वशिष्ठ, जिले सिंह, जय सिंह बिटानी, सतपाल शर्मा व छन्नाराम रोहिल्ला मौजूद थे।
यह भी देखें:-
ऐसा क्या हुआ कि जय श्रीराम के नारे लगाती भीड़ के सामने मुस्लिम लड़की ने लगाए अल्लाह हु अकबर के नारे..
YouTube पर देखें:-

Advertisement